Coronavirus India Updates: देश में आज से अनलॉक-4 की शुरुआत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में वायरस से 971 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 64,469 हो गई. मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 7,81,975 मरीजों को कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 27,74,801 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Coronavirus India Updates: देश में आज से अनलॉक-4 की शुरुआत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus India Updates: भारत में कोविड- 19 के 78,512 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमण के मामलों की संख्या 36 लाख को पार कर गई. उधर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने भी एक सितंबर से शुरू हो रहे अनलॉक 4 (Unlock-4) के ल‍िए द‍िशानिर्देश जारी कर दिए हैं. राज्य में अनलॉक (Unlock-4) की प्रक्रिया को मिशन बिग‍िन अगेन (Mission Begin Again) का नाम दिया गया है.  वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना (COVID-19) के 1,358 नए मामले सामने आए और अब तक कुल मामले 1,74,748 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4,444 हुआ. जबकि बीते 24 घंटे में 1,507 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,55,678 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

Coronavirus Updates in Hindi:

Sep 01, 2020 06:27 (IST)
पंजाब में कोविड-19 से 50 और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,453 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को अपने बुलेटिन में कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,541 नए मामले सामने आने के साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 53,992 हो गई. 
Sep 01, 2020 05:53 (IST)
 झारखंड में सोमवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3221 नए मामले आए तथा सात और मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 417 तक पहुंच गयी है. संक्रमण के नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,656 हो गयी है.