
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus India Updates: भारत में कोविड- 19 के 78,512 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमण के मामलों की संख्या 36 लाख को पार कर गई. उधर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने भी एक सितंबर से शुरू हो रहे अनलॉक 4 (Unlock-4) के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. राज्य में अनलॉक (Unlock-4) की प्रक्रिया को मिशन बिगिन अगेन (Mission Begin Again) का नाम दिया गया है. वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना (COVID-19) के 1,358 नए मामले सामने आए और अब तक कुल मामले 1,74,748 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4,444 हुआ. जबकि बीते 24 घंटे में 1,507 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,55,678 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.