रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे लोगों से भरी नाव पलटी, एक की मौत

असम के कामरूप जिले में सोमवार को एक नाव के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह अन्य ने तैर कर अपनी जान बचा ली.पुलिस ने बताया कि यह नाव सुआलकुची शहर के पास बमुंडी पर ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी को पार करने के दौरान पलट गई.

रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे लोगों से भरी नाव पलटी, एक की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

रंगिया:

असम के कामरूप जिले में सोमवार को एक नाव के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह अन्य ने तैर कर अपनी जान बचा ली.पुलिस ने बताया कि यह नाव सुआलकुची शहर के पास बमुंडी पर ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी को पार करने के दौरान पलट गई. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अश्विनी नाथ के तौर पर हुई है. वह नलबाड़ी जिले का रहने वाला था. स्थानीय लोगों ने उनके शव को निकाला और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि नाथ और छह अन्य एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए जा रहे थे जो नदी के सामने वाले तट पर हो रहा था. गौरतलब है कि असम में बाढ़ का भी कहर देखने को मिल रहा है. हालांकि कई क्षेत्रों में जलस्तर में गिरावट आयी है.

VIDEO: बिहार बाढ़: तीन नदियों से घिरे गांव के लोगों को नाव भी नसीब नहीं



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com