JNU ने मानसून सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ाया, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने सोमवार को जानकारी दी कि संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेगा.

JNU ने मानसून सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ाया, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

JNU 30 सितंबर तक बंद रहेगा.

नई दिल्ली:

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने सोमवार को जानकारी दी कि संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेगा. जेएनयू (JNU) ने यह भी बताया कि मानसून सेमेस्टर के लिए पंजीकरण की तारीख 4 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. जेएनयू की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया, "छात्रों को सूचित किया जाता है कि वह जहां रह रहे हैं अभी वहीं रहें. वे अगले नोटिस तक कैंपस में वापस नहीं आ सकते हैं." जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) की मांग है कि विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों की चरणबद्ध वापसी सुनिश्चित करे और इसके बारे में वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र भी लिख चुके हैं.

इस संबंध में विश्वविद्यालय ने मानसून सेमेस्टर के लिए पंजीकरण की तारीख को 4 सितंबर तक बढ़ा दिया है. बता दें कि JNUSU पंजीकरण प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग कर रहा था. JNUSU का कहना था कि पंजीकरण ऑनलाइन किया जा रहा है, जबकि कई छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है. उन्होंने ये भी कहा, "अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को वीजा की अवधि के कारण पंजीकरण में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है."

छात्रों के संघ ने 24 अगस्त को छात्रों के डीन के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और 26 और 28 अगस्त को इस संबंध में डिप्टी रजिस्ट्रार से मुलाकात भी की. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, " इंटीग्रेटेड एमफिल / पीएचडी बैच के एमफिल टर्मिनल छात्रों के पंजीकरण पर स्पष्टता नहीं है, जिन्हें दिसंबर तक जमा करने का समय दिया गया है, लेकिन इस बात से अवगत नहीं कराया गया है कि विश्वविद्यालय एक सेमेस्टर के लिए पीएचडी को बढ़ाएगा या नहीं, "



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)