LIVE: प्रणब मुखर्जी को आखिरी विदाई, PM मोदी-राजनाथ ने दी श्रद्धांजलि

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मंगलवार को अंतिम विदाई दी जाएगी। दोपहर 2.30 बजे दिल्ली के लोधी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Pranab Mukharjee

प्रणब मुखर्जी को आखिरी विदाई ( फोटो: ट्विटर)

नई दिल्ली: भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मंगलवार को अंतिम विदाई दी जाएगी। दोपहर 2.30 बजे दिल्ली के लोधी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दोपहर 12 बजे तक आखिरी दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर रखा गया है।

सेना के अस्पताल (आरएंडआर) से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर उनके 10, राजाजी मार्ग स्थित सरकारी आवास पर लाया गया है। यहां दोपहर 12 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी ही।

यह भी पढ़ें…JEE Mains परीक्षा शुरू: फटाफट जान लें प्रोटोकॉल, एग्जाम-कोरोना पर जीत पक्की

मोहन भागवत ने जताया दुख

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी के जाने से एक खालीपन से आ गया है। वह उदार और दयालु थे, जो बातचीत के दौरान यह नहीं जाहिर होने देते थे कि मैं भारत के राष्ट्रपति से बात कर रहा हूं। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, सभी को अपना बनाना उनकी प्रकृति में था। उनको हमेशा याद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…प्रणब मुखर्जी के निधन पर देश में 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक, झुकाया गया तिरंगा

मोदी कैबिनेट की बैठक मंगलवार को 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। कैबिनेट की बैठक में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके अलावा उनके निधन पर एक प्रस्ताव पास किया जाएगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।