लद्दाख में बमवर्षक विमानों की उड़ान: राफेल से डरा चीन, तैनात किये J-20 जंगी जहाज

भारत-चीन तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने राफेल की तैनात शुरु की है। चीन ने भी अपनी सैन्य ताकत को मजबूत बनाते हुए लड़ाकू विमानों की तैनाती की है।

China deployed j-20 fighter jets near Ladakh against Indian Rafales (2)

राफेल से डरा चीन (फाइल फोटो)

लखनऊ: लद्दाख में चीन ने भारत से पंगा लेकर गलती कर दी है। भारतीय सेना अब चीन के खिलाफ बेहद सख्त हो गयी है। लगातार एलएसी में घुसपैठ करने और सेना से झड़प के बीच भारत ने अब फ्रांस से लाये अपने सबसे दमदार जंगी विमान राफेल की तैनाती शुरु की है। हलांकि चीन ने भी अपनी सैन्य ताकत को मजबूत बनाते हुए लड़ाकू विमानों की तैनाती की है।

लद्दाख में भारत-चीन तनाव

सूत्रों के मुताबिक, लद्दाख में भारत-चीन तनाव के बीच भारतीय सेना ने अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए रूस से मंगवाए गए राफेल की तैनाती शुरू की। ऐसे में बौखालाए चीन ने भारत को उकसाने के लिए लद्दाख इलाके में जंगी विमान तैनात किए है।

China deployed j-20 fighter jets near Ladakh against Indian Rafales (2)

ये भी पढ़ेंः पैंगोंग में हार के बाद बौखलाया चीन, भारत को दे डाली ये बड़ी धमकी

चीन ने किया पैंगोंग झील के पास जे-20 को मुस्तैद

दरअसल, 15 जून को हुई झड़प के बाद चीन ने लद्दाख में सैनिकों की तैनाती बढ़ाई तो वहीं पैंगोंग झील के दक्षिणी तट के पास अपने पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान जे-20 को भी मुस्तैद कर दिया था। ये विमान इलाके में लगातार उड़ान भर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जे-20 लड़ाकू विमानों को चीनी वायुसेना ने हॉटन एयरबेस पर तैनात किया गया है। चीनी विमान लद्दाख और आसपास के भारतीय इलाके के करीब उड़ान भरते देखे जाते हैं।

China deployed j-20 fighter jets near Ladakh against Indian Rafales (2)

ये भी पढ़ेंःभारत की असली ताकत: चीन-पाक सीमा पर बदलेगा नजारा, आर्मी ने की ये तैयारी

भारत के राफेल लड़ाकू विमान से घबराया

चीन का ये कदम भारत की ओर से राफेल लड़ाकू विमानों के तेजी से परिचालन शुरू करने के बाद आया है। बता दें कि भारतीय वायुसेना ने पांच राफेल विमान शामिल हो गए हैं, वहीं तीन-चार राफेल और अगले कुछ महीनों में वायुसेना में शामिल हो जायेंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।