LIVE: भारत-चीन के सैनिकों में फिर झड़प, चीन का घुसपैठ की बात मानने से इनकार

भारत-चीन सीमा पर ईस्टर्न लद्दाख इलाके में पैंगोंग झील के पास एक बार फिर चीनी सैनिकों ने फिर घुसपैठ की कोशिश की और समझौते को तोड़ने का पूरा प्रयास किया। भारतीय सैनिकों ने पूरी जांबाजी दिखाई और चीनी सेना के इस कोशिश को नाकाम कर दिया।

Published by SK Gautam Published: August 31, 2020 | 1:46 pm
Modified: August 31, 2020 | 1:59 pm
India-China troops clash again

LIVE: भारत-चीन के सैनिकों में फिर झड़प, घुसपैठ की कोशिश नाकाम-(file-photo)

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा पर ईस्टर्न लद्दाख इलाके में पैंगोंग झील के पास एक बार फिर चीनी सैनिकों ने फिर घुसपैठ की कोशिश की और समझौते को तोड़ने का पूरा प्रयास किया। लेकिन भारतीय सैनिकों ने पूरी जांबाजी दिखाई और चीनी सेना के इस कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान दोनों देशों के जवानों के बीच झड़प भी हुई। अब इस विवाद को खत्म करने के लिए बातचीत की जा रही है।

LIVE Updates….

घुसपैठ को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय ने दिया ये बयान

चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से घुसपैठ की बात मानने से इनकार कर दिया है। चीन की ओर से बयान दिया गया कि बॉर्डर पर मौजूद चीनी सैनिकों ने LAC को पार नहीं किया है, दोनों देशों के बीच इस मसले को लेकर बातचीत जारी है।

तनाव के बीच LAC के पास उड़ान भर रहे चीन के J20 जेट

बॉर्डर पर जारी तनाव की स्थिति के बीच चीनी वायुसेना हरकत में आ गई है। चीन के J-20 तनाव के बाद लद्दाख इलाके के आसपास उड़ान भर रहे हैं।

ये भी देखें: राज्यमंत्री सुनील भराला ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात, रखीं ये मांगे 

सुरजेवाला का सवाल- मोदीजी की लाल आंख कब दिखेगी?

चीन की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई, अब एक बार फिर इस मसले पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार से ये सवाल पूछे।

लद्दाख बॉर्डर पर तनाव का असर, श्रीनगर-लेह हाइवे आम लोगों के लिए बंद

इस घटना के बाद श्रीनगर-लेह हाइवे को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. अब इस हाइवे का इस्तेमाल सिर्फ सेना के वाहनों के लिए किया जाएगा. लद्दाख बॉर्डर पर तेज हुई हलचल के बाद सोमवार सुबह ये फैसला लिया गया. इसके अलावा पैंगोंग झील के आसपास जो स्थानीय लोग रहते हैं उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

ये भी देखें:  किसान की दुर्दशा: फांसी से झूलकर की आत्महत्या, प्रशासनिक वसूली बनी वजह

लद्दाख में नहीं मान रहा चीन

गलवान के बाद अब पैंगोंग इलाके में चीन की सेना ने जिस तरह की हरकत की है, वो उसके गलत इरादों को दर्शाता है। एक्सपर्ट का मानना है कि ये स्थिति लिमिटेड वॉर की ओर ले जा सकती है।

लद्दाख में चीनी घुसपैठ की कोशिश

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर एक बार फिर भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आ गए। पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग इलाके में चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसको भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया।

India-China troops clash again

ये भी देखें:  अमित शाह की तबियत: 12 दिन बाद ऐसी हालत, AIIMS ने दी जानकारी

भारत-चीन के सैनिकों में फिर झड़प, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

ईस्टर्न लद्दाख क्षेत्र में पैंगोंग झील इलाके के पास दोनों देशों के सैनिक 29-30 अगस्त की रात को आमने-सामने आए। चीनी सेना के जवानों ने यहां पर घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया। इस मसले को सुलझाने के लिए दोनों देशों में ब्रिगेड कमांडर लेवल की बातचीत की जा रही है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।