
देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 35,42,733 हो चुकी है.
Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 27 लाख के पार चली गयी और स्वस्थ होने की दर 76.61 प्रतिशत हो गयी है जबकि इस महामारी से मृत्युदर और घटकर 1.79 फीसदी रह गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. इससे यह भी सामने आया कि उपचाराधीन मरीज की संख्या कुल संक्रमितों का महज 21.60 फीसदी है. मंत्रालय का कहना है कि लगातार अधिकाधिक मरीजों के इस संक्रमण से उबरने, अस्पतालों से छुट्टी मिलने एवं एवं पृथक वास से बाहर आने के साथ ही देश में अबतक 27,13,933 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में कोविड-19 के कुल 78,761 नये मरीजों के सामने आने से बढ़कर कुल मामलों की संख्या 35,42,733 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 948 और लोगों के इस रोग से जान गंवाने के चलते अबतक 63,498 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है.
Coronavirus Updates in Hindi:
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 13 और लोगों की मौत के बाद राज्य में इस घातक संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,043 हो गई है. इसके साथ ही 1,450 नये संक्रमित मिलने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 80,227 हो गयी जिनमें से 14,091 रोगी उपचाराधीन हैं.
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1,558 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 62,433 तक पहुंच गयी.
झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 12 मरीजों की मौत हो गयी और राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 410 तक पहुंच गयी है जबकि आज संक्रमण के 1,323 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38,435 हो गयी.