भगवान गणेश की आरती सुन बिल्ली बजाने लगी तालियां, IAS ने शेयर किया मजेदार Video

बिल्ली के भक्ति का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जहां वो भगवान गणेश की आरती (Lord Ganesha's Aarti) सुन तालियां बजा रही है. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

भगवान गणेश की आरती सुन बिल्ली बजाने लगी तालियां, IAS ने शेयर किया मजेदार Video

भगवान गणेश की आरती सुन खड़े होकर तालियां बजाने लगी बिल्ली... देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर बिल्ली (Cat) के कई मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल हुए हैं. आपने भी बिल्ली के कई मजेदार वीडियो इंटरनेट पर देखे होंगे. कभी आपने उसके शरारत के तो कभी कुत्ते को परेशान कर देने वाले वीडियो देखे होंगे. इस बार बिल्ली के भक्ति का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जहां वो भगवान गणेश की आरती (Lord Ganesha's Aarti) सुन तालियां बजा रही है. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने शेयर किया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में भगवान गणेश की आरती चल रही है और बिल्ली मजे से तालियां बजा रही है. पीछे भी कई लोग भी तालियां बजा रहे हैं, हो सकता है कि उनको देखकर वो भी नकल करने की कोशिश कर रही हो. कई यूजर्स इस वीडियो पर सवाल भी उठा रहे हैं. कुछ का कहना है कि पीछे से आरती को जोड़ा गया है. जिससे लग रहा है कि वो आरती पर ताली बजा रही है. 

अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'भक्ति भाव से सराबोर.'

देखें Video:

इस वीडियो को उन्होंने 30 अगस्त को शेयर किया था, जिसके अब तक 11 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट और कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है. लोगों ने वीडियो पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com