जम्मू-कश्मीर में बीते 48 घंटों में 10 आतंकियों का सफाया, श्रीनगर में ढेर किए गए 3 आतंकी

पिछले 48 घंटे में जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में 10 आतंकियों का खात्मा हो किया जा चुका है. इससे पहले पुलवामा में 3 और शोपियां में 4 आंतकियों मारे गए थे. 

जम्मू-कश्मीर में बीते 48 घंटों में 10 आतंकियों का सफाया, श्रीनगर में ढेर किए गए 3 आतंकी

श्रीनगर के पंथा चौक पर बीती रात से जारी मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर.

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की राजधानी श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक एएसआई भी शहीद हुआ है. ये मुठभेड़ शहर के पंथा चौक इलाके में बीती रात हुई. इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से बताया कि मुठभेड़ में अभी तक एक आतंकी मारा गया है और एएसआई बाबू राम शहीद हुई हैं. लेकिन थोड़ी देर बाद ही पुलिस की तरफ से बयान आया कि एनकाउंटर में अब तक 3 आतंकी ढेर हो चुके हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है. 

बता दें कि पिछले 48 घंटे में  जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में 10 आतंकियों का खात्मा हो किया जा चुका है. इससे पहले पुलवामा में 3 और शोपियां में 4 आंतकियों मारे गए थे. इससे पहले शुक्रवार रात को पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षाबलों की आतंकियों से हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे.

सीआरपीएफ की जॉइंट टीम, सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल्स (50 RR) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. मारे गए आतंकियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी है. वहीं शुक्रवार को ही शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया था. 

NIA की चार्जशीट में मसूद अज़हर, भाई को बताया गया पुलवामा अटैक का मास्टरमाइंड : सूत्र

बता दें कि घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है. इस महीने पुलवामा में ही कई आतंकियों को मार गिराया गया है. उनके पास से काफी असलहा भी बरामद किया गया. सुरक्षाबल आतंक के नेटवर्क को ध्वस्त करने की ठान चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: पुलवामा हमले पर आतंकियों ने खर्च किए थे 5.70 लाख रुपये



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)