Coronavirus India LIVE Updates: झारखंड में कोरोना से 9 की मौत, संक्रमण के 1299 नए मामले

Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 76,472 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में शनिवार को संक्रमण के मामले 34 लाख के पार चले गए.

Coronavirus India LIVE Updates: झारखंड में कोरोना से 9 की मौत, संक्रमण के 1299 नए मामले

Coronavirus Updates: देश में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 76,472 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में शनिवार को संक्रमण के मामले 34 लाख के पार चले गए. वहीं संक्रमण से 26,48,998 लोग ठीक हो गए हैं, जिससे संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को 76.47 प्रतिशत हो गई है. केंंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 34,63,972 हो गए हैं. वहीं 1,021 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 62,550 हो गई है. देश में संक्रमण से मृत्य दर घटकर 1.81 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 7,52,424 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 21.72 प्रतिशत है.

Coronavirus LIVE Updates In Hindi:

Aug 30, 2020 09:47 (IST)
Coronavirus India: 'वाराणसी के कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की कमी नहीं होनी चाहिए'

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जनपद वाराणसी के कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की कमी नहीं होनी चाहिए. CM योगी ने शनिवार को वाराणसी दौरे के अवसर पर बीएचयू सभागार में आहूत एक बैठक में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है, वहां कोविड-19 तथा गैर कोविड मरीजों के लिए अलग-अलग डायलिसिस मशीनों की व्यवस्था की जाए.
Aug 30, 2020 09:42 (IST)
Coronavirus Updates: असम में मंत्री और भाजपा के तीन विधायक कोरोना से संक्रमित

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम के पहाड़ी क्षेत्र विकास मंत्री सुम रोंगहांग और भाजपा के तीन विधायकों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रोंगहांग भाजपा नीत राज्य में वायरस से संक्रमित होने वाले पहले मंत्री हैं.
Aug 30, 2020 09:31 (IST)
Coronavirus Updates: जोधपुर में एक दिन पहले मरे प्रदर्शनकारी में कोविड-19 की हुई पुष्टि

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान के जोधपुर जिले में विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ किसान शनिवार को उस वक्त तितर-बितर हो गए, जब उन्हें पता चला कि एक दिन पहले जिस प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी, उसकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
Aug 30, 2020 06:17 (IST)
झारखंड में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत, संक्रमण के 1,299 नये मामले
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में कुल मृतक संख्या शनिवार को बढ़ कर 398 पहुंच गयी, जबकि संक्रमण के 1299 नये मामले भी सामने आये हैं.

Aug 30, 2020 06:16 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1442 नए मामले, 22 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1442 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 60,875 तक पहुंच गयी.
Aug 30, 2020 06:15 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मौत, 1407 नये मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 13 और मौत हुईं जिन्हें मिला कर राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1030 हो गई है.
Aug 30, 2020 06:14 (IST)
छत्तीसगढ़ में 1,157 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,157 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 28,390 हो गई है.
Aug 30, 2020 06:13 (IST)
पंजाब में कोविड-19 से 41 और मौतें; संक्रमण के मामले 50 हजार के पार पहुंचे
पंजाब में कोविड-19 से 41 और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़ कर शनिवार को 1,348 हो गई, जबकि संक्रमण के 1,474 नए मामले सामने आने से राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 50,848 हो गए. एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.