Coronavirus Updates in India: देश में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)
Coronavirus India Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus India Report) का खतरा बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35,42,733 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 78,761 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाले आंकड़ों की अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 948 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 27,13,933 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 63,498 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.6 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 7.46 प्रतिशत है. 29 अगस्त को 10,55,027 COVID-19 सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 4,14,61,636 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. कोरोना का डेथ रेट 1.79 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 64,935 मरीज ठीक हुए हैं. देश में 7,65,302 एक्टिव केस हैं.
Coronavirus LIVE Updates In Hindi:
Coronavirus India: राजस्थान में कोरोना के 603 नए मामले
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना के 603 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 7 मरीजों की मौत हुई. 14,730 एक्टिव केस हैं. अब तक 1037 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 79,380 हो गई है.
Coronavirus India: तेलंगाना में कोरोना के 2,924 नए मामले
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि 29 अगस्त को राज्य में कोरोना के 2,924 नए मामले सामने आए. इस दौरान 1,638 लोग इस बीमारी से ठीक हुए और 10 मरीजों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,23,090 हो गई है. 31,284 एक्टिव केस हैं. कुल 90,988 लोग ठीक हो चुके हैं और 818 मरीजों की मौत हुई है.
Coronavirus India: तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर आरोप
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह बाढ़ और कोविड-19 महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
Coronavirus India: 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले
NDTV संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35,42,733 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 78,761 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाले आंकड़ों की अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 948 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 27,13,933 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 63,498 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.6 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 7.46 प्रतिशत है. 29 अगस्त को 10,55,027 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 4,14,61,636 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Coronavirus India: 'वाराणसी के कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की कमी नहीं होनी चाहिए'
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जनपद वाराणसी के कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की कमी नहीं होनी चाहिए. CM योगी ने शनिवार को वाराणसी दौरे के अवसर पर बीएचयू सभागार में आहूत एक बैठक में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है, वहां कोविड-19 तथा गैर कोविड मरीजों के लिए अलग-अलग डायलिसिस मशीनों की व्यवस्था की जाए.
Coronavirus Updates: असम में मंत्री और भाजपा के तीन विधायक कोरोना से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम के पहाड़ी क्षेत्र विकास मंत्री सुम रोंगहांग और भाजपा के तीन विधायकों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रोंगहांग भाजपा नीत राज्य में वायरस से संक्रमित होने वाले पहले मंत्री हैं.
Coronavirus Updates: जोधपुर में एक दिन पहले मरे प्रदर्शनकारी में कोविड-19 की हुई पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान के जोधपुर जिले में विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ किसान शनिवार को उस वक्त तितर-बितर हो गए, जब उन्हें पता चला कि एक दिन पहले जिस प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी, उसकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
झारखंड में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत, संक्रमण के 1,299 नये मामलेझारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में कुल मृतक संख्या शनिवार को बढ़ कर 398 पहुंच गयी, जबकि संक्रमण के 1299 नये मामले भी सामने आये हैं.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1442 नए मामले, 22 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1442 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 60,875 तक पहुंच गयी.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मौत, 1407 नये मामलेराजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 13 और मौत हुईं जिन्हें मिला कर राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1030 हो गई है.
छत्तीसगढ़ में 1,157 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,157 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 28,390 हो गई है.
पंजाब में कोविड-19 से 41 और मौतें; संक्रमण के मामले 50 हजार के पार पहुंचेपंजाब में कोविड-19 से 41 और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़ कर शनिवार को 1,348 हो गई, जबकि संक्रमण के 1,474 नए मामले सामने आने से राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 50,848 हो गए. एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.