यह एक्ट्रेस बना रही थीं Video, तभी स्टैचू ने अचानक खींच दिए उनके बाल

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) का हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह एक्ट्रेस बना रही थीं Video, तभी स्टैचू ने अचानक खींच दिए उनके बाल

कीर्ति सुरेश (Kirti Suresh) का वीडियो हुआ वायरल

खास बातें

  • साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का वीडियो हुआ वायरल
  • एक्ट्रेस के स्टैचू ने अचानक खींच दिए बाल
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
नई दिल्ली:

साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आ जाती हैं. हाल ही में कीर्ति (Keerthy Suresh Video) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश तब हैरान रह जाती हैं, जब एक स्टैचू अपना हाथ हिलाता है. कीर्ति स्टैचू को देखकर अचंभे में पड़ जाती हैं.  


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह दो आदमी विच के स्टैचू बनकर बैठे हुए हैं. हालांकि, देखने में वह पूरी तरह स्टैचू लग रहे हैं. लेकिन जैसे ही कीर्ति (Keerthy Suresh) उनके पास जाने की कोशिश करती हैं, तो वह स्टैचू अपने हाथ से जादुई झाड़ू उन्हें दे देते हैं. जिसे देखकर कीर्ति पूरी तरह हैरान रह जाती हैं. 

वहीं, जब कीर्ति सुरेश (Keerth Suresh) वहां बैठकर अपनी तस्वीर खिंचवाती हैं, तो इसी दौरान उनमें से एक स्टैचू एक्ट्रेस के बाल खींच देता है. कीर्ति सुरेश के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कीर्ति ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैं मोहित हो गई."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com