वर्ल्ड शतरंज ओलिंपियाड में भारत ने जीता गोल्ड, PM मोदी, सचिन तेंदुलकर ने कुछ ऐसे दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में रूस के साथ संयुक्त चैंपियन बने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी.

वर्ल्ड शतरंज ओलिंपियाड में भारत ने जीता गोल्ड, PM मोदी, सचिन तेंदुलकर ने कुछ ऐसे दी बधाई

विश्वनाथ आनंद और पूरी टीम को पीएम मोदी समेत तमाम हस्तियों ने दी बधाई- फाइल फोटो

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में रूस के साथ संयुक्त चैंपियन बने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे शतरंज खिलाड़ियों को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड जीतने पर बधाई. उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण सराहनीय है. उनकी सफलता निश्चित तौर पर अन्य शतरंज खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. मैं रूसी टीम को भी बधाई देता हूं.''

वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर व मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने भी इस बड़ी उपलब्धि पर ट्वीट किया है. सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ''भारतीय खेलों के लिए यह बेहद शानदार वीकेंड रहा. राष्ट्रीय खेल दिवस मनाए जाने के एक दिन बाद, हमारी शतरंज टीम संयुक्त चैंपियन बनकर प्रशंसा हासिल की. विश्वनाथ आनंद और पूरी टीम को बधाई.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैं हमारे भारतीय दल को बधाई देता हूं जिसने अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण जीता. भारत को रूस के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया. सभी खिलाड़ियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं!''

रविवार को फाइनल में इंटरनेट और सर्वर की खराबी के बाद भारत और रूस को संयुक्त विजेता घोषित किया गया. कोविड-19 के कारण पहली बार शतरंज ओलंपियाड का ऑनलाइन आयोजन किया गया. (इनपुट भाषा से भी)