UAE का फरमान: हटा इस देश से बैन, पहली बार विमान सेवा होगी शुरू

यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद ने शनिवार को ‘इजराइल बहिष्कार कानून’ को खत्म कर दिया। 48 साल बाद इजराइल पर लगे व्यापारिक प्रतिबंध हटा दिए गए।

Israel–UAE peace agreement scraps economic boycott

'इजराइल बहिष्कार कानून' खत्म (File Photo)

नई दिल्ली : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने बड़ा फैसला लेते हुए इजराइल से करीबी बढ़ा ली है। उसके इस फैसले से तुर्की- ईरान जैसे देशों में नाराजगी है। दरअसल यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद ने शनिवार को ‘इजराइल बहिष्कार कानून’ को खत्म कर दिया। उन्होंने फरमान जारी करते हुए 48 साल बाद इजराइल पर लगे व्यापारिक प्रतिबंधों को हटा दिया।

UAE के राष्ट्रपति शेख ख़लीफ़ा बिन ज़ायेद ने इसराइल से बैन हटाया

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख ख़लीफ़ा बिन ज़ायेद ने शनिवार को एलान किया कि ‘इसराइल का बहिष्कार’ करने के लिए साल 1972 में बना संघीय क़ानून नंबर-15 समाप्त किया जाता है।’ दोनों देशों के बीच ये शांति समझौता अमेरिका ने कराया है। इसके तहत दोनों देशों के बीच अब व्यापार हो सकेगा।

Israel–UAE peace agreement scraps economic boycott

ये भी पढ़ेंः 10 आतंकियों की मौत: आर्मी का तगड़ा एक्शन, थर-थर कांपे दहशतगर्द

यूएई और इजराइल के बीच व्यापार शुरू

इजराइल पश्चिमी तट के विलय की विवादित योजना पर विराम लगाएगा। वहीं हीरा, दवा और तकनीकी क्षेत्र में दोनों देशों में व्यापार भी शुरू होगा। बता दें कि इजराइल और यूएई के बीच संबंधों की शुरुआत का एलान 13 अगस्त को ही कर दिया गया था, वहीं बीते दिन इसपर औपचारिक घोषणा कर दी गयी। मिस्र और जॉर्डन के बाद यूएई तीसरा देश है जिसने इस्राइल के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए हैं।

Israel–UAE peace agreement scraps economic boycott

ये भी पढ़ेंः रूस-चीन में बड़ी डील: मिलकर बनाएंगे ये खतरनाक हथियार, निशाने पर ये देश

यूएई पहुंचेगा पहला इजराइली विमान

इस समझौते के बाद इजराइल का विमान पहली बार अबू धाबी के लिए उड़ान भर रहा है। इजराइली विमान सेवा की उड़ान संख्या एआई 971 आज यूएई पहुंचेगा। इस विमान में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर समेत अमेरिकी और इस्राइली अधिकारी यात्रा करेंगे। दोनों देशों के बीच अब विमानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।