
धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa)
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों अपने डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. उनके वीडियो आए दिन वायरल हो रहे हैं. धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का फिर से एक डांस वीडियो सामने आया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में धनाश्री वर्मा सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ सुरमा-सुरमा (Surma Surma) गाने पर डांस कर रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल मंगेतर Dhanashree के साथ 'कुर्ता पाजामा' पर क्यूट एक्सप्रेशंस देते आए नजर- देखें Video
युजवेंद्र चहल की मंगेतर Dhanashree Verma ने गुरु रंधावा संग 'स्लोली-स्लोली' पर किया जोरदार डांस- देखें Video
युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा ने लाल कुर्ती और सुनहरे प्लाजो में झूमकर किया डांस, देखें Video
नेहा कक्कड़ पर पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा ने यूं उड़ाया नोट, बार-बार देखा जा रहा Video
धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो किस तरह से डांस से धमाल मचा रहे हैं. वीडियो को धनाश्री वर्मा के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. धनाश्री वर्मा के इस नए डांस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. धनाश्री वर्मा यूं तो पेशे से एक डॉक्टर हैं लेकिन उन्होंने डांसर के तौर पर एक अलग पहचान बनाई है. युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा की मंगनी की फोटो जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तब से धनाश्री के डांस वीडियो और फोटो आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर होते रहते हैं. हाल ही में धनाश्री का एक डांस वीडियो ने खूब धमाल मचाया था.
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने 'बड़ी मुश्किल' गाने पर किया जोरदार डांस, 80 लाख बार देखा गया Video
वहीं बात करें गुरु रंधावा (Guru Randhawa) की तो उन्होंने 'हाई रैटिड गबरू', 'सूट-सूट करदा' , 'पटोला', 'बन जा तू मेरी रानी' और 'लाहौर' जैसे गानों से बॉलीवुड में भी काफी नाम कमाया. हाल ही में गुरु रंधावा का अमेरिकी सिंगर और रैपर पिटबुल के साथ 'स्लोली-स्लोली' गाना रिलीज हुआ. गुरु रंधावा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में की थी. 2017 में फिल्म 'हिंदी मीडियम' के गाने 'सुइट सुइट' के हिट होने के बाद, गुरु बॉलीवुड के पसंदीदा सिंगर बने.