मेट्रो में बड़ा बदलाव: इतने बजे चलेंगी ट्रेनें, इन यात्रियों को सफर की इजाजत

दिल्ली की लाईफलाइन कही जाने वाली मेट्रो का परिचालन 1 सितंबर से शुरू हो सकता है। अनलॉक 4 में दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू होने पर बड़े बदलाव भी होंगेे।

Delhi Metro timing will change after Service resume in unlock 4

मेट्रो में बड़ा बदलाव (फोटो: सोशल मीडिया)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाईफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो का परिचालन अनलॉक 4 लागू होते ही शुरू हो सकता है। केंद्र की गाइडलाइन का इंतज़ार कर रही केजरीवाल सरकार और डीएमआरसी ने मेट्रो के संचालन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ऐसे में अगर कोरोना संकट के बीच अनलॉक 4 में दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ तो कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

अनलॉक 4 में हो सकता है दिल्ली मेट्रो का परिचालन :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मेट्रो सेवा को बहाल किये जाने की मांग की थी। उन्होंने ट्रायल बेसिस पर इसे शुरू किये जाने का सुझाव दिया था। इसी क्रम में अब माना जा रहा है कि 1 सितंबर से अनलॉक के चौथे चरण की शुरुआत के साथ आई गाइडलाइन में मेट्रो सेवा शुरू करने की मंजूरी दी जा सकती है।

Delhi Metro

मेट्रो में हुए ये बदलाव:

कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ सुरक्षित सफर के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम एक बहुत बड़ा बदलाव करेगा। कहा जा रहा है कि मेट्रो सुबह साढ़े सात बजे से चलेगी और रात में पूर्व निर्धारित समय से डेढ़ से दो घंटा पहले परिचालन बंद हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः बंद होगा Apple iphone: चीन ने अमेरिका को दी धमकी, WeChat पर लगाई रोक

-मेट्रो स्टेशनों पर सिर्फ 40 फीसद गेट ही खुले रहेंगे, ताकि अधिक भीड़ न होने पाए।

-सभी स्टेशनों के गेट पर सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेंगे।

– 500 अधिकारी विशेष ड्यूटी के लिए तैनात किए जाएंगे।

-अधिकारी मेट्रो में सफर के दौरान यात्रियों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग पर नजर रखेंगे।

Delhi Metro

बता दें कि डीएमआरसी के अंतर्गत 242 मेट्रो स्टेशन हैं। इन स्टेशनों पर कुल 671 गेट हैं। इसमें से 40 फीसदी यानी 257 गेट ही खुले रहेंगे।

एक कोच में सीमित यात्री :

सफर के दौरान यात्रियों को दो मीटर की दूरी बनाकर रखनी होगी।

ये भी पढ़ेंः सुशांत की बैंकॉक ट्रिपः 7 लोग गए थे साथ, ये एक्ट्रेस भी थी मौजूद

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मेट्रो कोच में भीड़ की स्थिति न बने इसलिए सीमित संख्या में ही यात्री सफर करेंगे।

एक कोच में 50 यात्री ही सफर कर पाएंगे। बता दें कि अबतक मेट्रो के एक कोच में दो हजार यात्री तक सफर करते रहे हैं।

मास्क के बगैर यात्रियों को स्टेशन पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Delhi Metro

मेट्रो के समय में होगा बदलाव:

मेट्रो के परिचालन का समय भी बदल जायेगा। मेट्रो सुबह साढ़े सात बजे से चलेगी और रात में पूर्व निर्धारित समय से डेढ़ से दो घंटा पहले परिचालन बंद हो जाएगा। मेट्रो स्टेशनों पर 20 से 40 सेकेंड तक रुक सकती हैं। अभी तक इसका समय 10 से 20 सेकेंड होता था।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।