क्या कोरोना की दूसरी लहर के शुरुआती चरण में है भारत? Graphs से समझिए

दुर्भाग्यवश, यह उत्साहजनक संकेत ज्यादा समय तक नहीं रह पाए और हम कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के शुरुआती चरण को देख सकते हैं.

क्या कोरोना की दूसरी लहर के शुरुआती चरण में है भारत? Graphs से समझिए

भारत में रोजाना तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले

नई दिल्ली:

देश में पिछले 10 दिनों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की जो स्थिति सामने आई है वो चिंताजनक है. सिर्फ अखिल भारतीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि देश के 20 बड़े राज्यों में से 10 राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी के संकेत दिख रहे हैं. यहां मौजूद ग्राफ में रोजाना नए केसों में आ रही तेजी, पॉज़िटिविटी दर (Positivity Rate) में वृद्धि और वायरस के रिप्रोडक्शन रेट (R) में फिर से आई तेजी को देखा जा सकता है. रिप्रोडक्शन रेट (Reproduction Rate) एक बीमारी के फैलने की क्षमता को मापने का एक तरीका है. पिछले पखवाड़े में आशा की उम्मीद जगी थी. इस दौरान, रिप्रोडेक्शन रेट और पॉज़िटिविटी रेट दोनों में गिरावट देखने को मिली थी. 

दुर्भाग्यवश, यह उत्साहजनक संकेत ज्यादा समय तक नहीं रह पाए और अब कहा जा सकता है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का शुरुआती चरण आ रहा है. इस बात पुख्ता रूप से तो नहीं कही जा सकती है कि ये रुख जारी रहेगा. हालांकि, ऐसे समय में सिर्फ बैठे रहने और चीजें ठीक होने की उम्मीद करने की जगह अधिकारियों को निर्णायक और प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है. 

h1lfo7n8
vtif5b9g

uojv5054
ceejgq2c
49avkmo4
ef3svl74
7lliqo58
ro47anu8
3pl2mu7
3951jr6g
ulp0f01s
53o80c9k
mr56c52s
l2qjn5i8
31mdrp3c
वीडियो: कोरोनावायरस: पिछले 24 घंटे में 76 हजार से ज्यादा केस, कुल आंकड़ा 34 लाख के पार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com