Corona के मामलों में दुनिया मे भारत की चिंताजनक स्थिति, इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मामले

कोरोना मामले में दुनिया मे भारत की स्तिथि लगातार चिंताजनक बनी हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक भारत में लगातार पिछले 25 दिनों से दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले रिपोर्ट हो रहे हैं.

Corona के मामलों में दुनिया मे भारत की चिंताजनक स्थिति, इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मामले

Coronavirus in World: पिछले 25 दिनों से भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले रिपोर्ट हो रहे हैं

नई दिल्ली:

Coronavirus India Update: कोरोना मामले में दुनिया मे भारत की स्तिथि लगातार चिंताजनक बनी हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक भारत में लगातार पिछले 25 दिनों से दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. 28 अगस्त को जारी WHO डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दुनिया मे नए मामलों में भारत ब्राजील और अमेरिका से आगे चल रहा है. 28 अगस्त को जहां भारत में  77,266 नए मामले सामने आए थे तो 1057  लोगों की मौत हुई थी. वहीं ब्राजील और अमेरिका में क्रमश: 47,161 और 45,484 नए मामले तथा 1085 और 1229 लोगों की मौत हुई है. 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 76,472 नए मामले, 1021 की मौत

अब अगर सिर्फ भारत की बात करें और यहां के राज्यवार आंकड़ों को समझें तो भारत में पिछले 24 घंटों में 76,472 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 14,427 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है, जहां कोरोना के 10 हजार 526 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कर्नाटक में 8960, तमिलनाडु में 5996 और उत्तर प्रदेश में 5405 नए सामने आए हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें: कोविड संकट से उबरने के लिए कोका-कोला से चार हजार कर्मचारियों की होगी छटनी

वहीं अगर राज्य के अनुसार मृतकों की संख्या की बात करें तो महाराष्ट्र यहां भी शीर्ष पर बना हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 331 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद कर्नाटक में 136, तमिलमाडु में 102, आंध्र प्रदेश में 81 और उत्तर प्रदेश में 77 लोगों की मौत हुई है.