
पठानकोट जिले में 19-20 अगस्त की दरम्यानी रात यह वारदात हुई.
डकैतों के कथित हमले में क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के रिश्तेदार बताये जा रहे 58 साल के एक शख्स की मौत हो गयी जबकि उसके परिवार के चार सदस्य घायल हो गये. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. मृत व्यक्ति की पहचान सरकारी ठेकेदार अशोक कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि पंजाब (Punjab) के पठानकोट (Pathankot) जिले में माधोपुर के समीप थरियाल गांव में 19-20 अगस्त की दरम्यानी रात यह वारदात हुई.
यह भी पढ़ें
क्रिकेटर सुरेश रैना को आई Sushant Singh Rajput की याद, Video पोस्ट कर बोले- मेरा हमारी सरकार में पूरा विश्वास...
ऋषभ पंत जैसे ही आए पूल के अंदर तो सुरेश रैना ने डाला बर्फीला पानी, क्रिकेटर चिल्लाकर बोला- 'भैया यार...' - देखें Video
सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने जम्मू-पठानकोट रीजन में फारवर्ड एरिया का किया दौरा
पुलिस के मुताबिक लूट के इरादे से आये ‘काले कच्छेवाला' गिरोह के तीन-चार सदस्यों ने अशोक कुमार और उनके परिवार के सदस्यों पर हमला बोल दिया. उस वक्त वे सभी मकान की छत पर सो रहे थे. सिर में चोट लगने से अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये.
निजी कारणों से सुरेश रैना आईपीएल नहीं खेलेंगे, भारत वापस लौटे
पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने कुमार की मौत की पुष्टि की. उनका कहना है कि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि वह क्रिक्रेटर रैना के रिश्तेदार थे. खुराना ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं.'' पुलिस के अनुसार डकैत कुछ नकद और गहने लेकर चंपत हो गये.
पुलिस का कहना है कि कुमार की 80 वर्षीय मां सत्या देवी, उनकी पत्नी आशा देवी, बेटे अपिन और कौशल घायल हो गये. पठानकोट के पुलिस अधीक्षक प्रभजोत सिंह विर्क के अनुसार सत्या देवी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है जबकि अन्य का उपचार चल रहा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)