Coronavirus LIVE Updates: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)
Coronavirus in India: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले नहीं थम रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (शनिवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में COVID-19 मरीजों की संख्या 34,63,972 हो गई है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 76,472 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1021 संक्रमितों की मौत हुई है. 26,48,998 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. कोरोना से 62,550 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.47 फीसदी पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.23 प्रतिशत है. गौरतलब है कि भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 2.47 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 8.36 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है.
Coronavirus LIVE Updates in Hindi:
Coronavirus India: 24 घंटों में ठीक हुए 65,050 कोरोना मरीज
NDTV संवाददाता के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस का डेथ रेट 1.80 है. एक्टिव केस की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 7,52,424 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में 65,050 मरीज ठीक हुए हैं.
Coronavirus India: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 76,472 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34,63,972 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 76,472 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 1021 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 26,48,998 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 62,550 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.47 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.23 प्रतिशत है.
Coronavirus India: मध्य प्रदेश में कोरोना के 1,252 नए मामले, 17 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1,252 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 59,433 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 17 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 1,323 हो गई है.
Coronavirus Updates: प्रयागराज में कोरोना से पांच लोगों की मौत, 275 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, जबकि 275 व्यक्तियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ, प्रयागराज में कोरोना से अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 8,759 पहुंच गई है.
Coronavirus Updates: मनोहर लाल खट्टर के स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा है
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा है. बयान के अनुसार, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा है और उनकी हालत लगभग ठीक है.
Coronavirus Updates: छत्तीसगढ़ में 1,025 लोगों में कोरोना की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,025 नए लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 27,013 हो गई है. प्रदेश में शुक्रवार को 502 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus Updates: कोविड-19 नियमों का उल्लंघन कर होटल में पार्टी कर रहे 19 युवक गिरफ्तार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के एक होटल में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने और शराब तथा हुक्का पीने को लेकर 19 युवकों को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिषेक वर्मा ने कहा कि होटल में छापेमारी के दौरान आरोपियों को पकड़ा गया.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को 12 और मौत हुईं जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 1,017 हो गई है. इसके साथ ही संक्रमण के 1,355 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 77,370 हो गयी जिनमें से 14,320 रोगी उपचाराधीन हैं.
झारखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 12 मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 389 तक पहुंच गयी है जबकि इस अवधि में संक्रमण के 1137 नये मामलेसामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35,813 हो गयी.