मध्यप्रदेश में उपचुनाव के लिए BSP ने आठ उम्मीदवारों की घोषणा की

मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. हालांकि निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं की है.

मध्यप्रदेश में उपचुनाव के लिए BSP ने आठ उम्मीदवारों की घोषणा की

मायावती (फाइल फोटो)

भोपाल:

मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की आठ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस क्षेत्र में बसपा को पहले भी समर्थन मिलता रहा है. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने शुक्रवार को बताया कि जौरा से पूर्व विधायक सोनाराम कुशवाह, मुरैना से रामप्रकाश राजोरिया, मेहगांव से योगेश मेघसिंह नरवरिया, पोहरी से कैलाश कुशवाहा (सभी सामान्य सीट), अंबाह से भानुप्रताप सखवार, गोहद से जसवंत पटवारी, डबरा से संतोष गौड़ और करैरा से राजेन्द्र जाटव (सभी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट) को आगामी उपचुनाव में बसपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

उन्होंने बताया कि यह सूची पार्टी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आदेशानुसार जारी की गई है. मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. हालांकि निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं की है. पिप्पल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि बसपा सभी 27 सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी. मध्य प्रदेश में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी. राज्य में विधानसभा की कुल 230 सीटों में से 27 सीट खाली हैं. इनमें से 25 विधायक त्यागपत्र देने के बाद कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं, जबकि दो सीट विधायकों के निधन के कारण रिक्त हुई हैं. 

VIDEO: चीन के मुद्दे पर बीजेपी के साथ है बीएसपी: मायावती



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com