दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1954 नए मामले सामने आए, अब तक 4400 से ज्यादा की मौत

Delhi Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में 15 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,404 हो गया. अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में यहां 1449 लोग ठीक भी हो गए और अब तक कुल 1,52,922 लोग ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1954 नए मामले सामने आए, अब तक 4400 से ज्यादा की मौत

Delhi Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1449 लोग ठीक हुए

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1954 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,71,366 हो गया. अगस्त में अब तक एक दिन में सामने आने वाला यह सर्वाधिक आंकड़ा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वहीं पिछले 24 घंटे में 15 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,404 हो गया. अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में यहां 1449 लोग ठीक भी हो गए और अब तक कुल 1,52,922 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में फिलहालज कोरोना के 14040 एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट 89.23% है. दिल्ली में अब तक कुल 15,48,659 टेस्ट हो चुके हैं. 

Corona के मामलों में दुनिया मे भारत की चिंताजनक स्थिति, इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मामले

बता दें कि भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34,63,972 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 76,472 नए मामले सामने आए हैं.

भारत में 2021 के शुरुआत में मिल सकती है कोरोना वैक्‍सीन : रिपोर्ट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस दौरान देश में 1021 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 26,48,998 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 62,550 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.47 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.23 प्रतिशत है. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.

कोरोनावायरस: पिछले 24 घंटे में 76 हजार से ज्यादा केस