
रिया से CBI की पूछताछ (Photo Social media)


मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को करीब 10 घंटे रिया से पूछताछ के बाद आज फिर सीबीआई रिया से सवाल जवाब करेगी। इसके लिए सीबीआई के 6 अधिकारी मुंबई स्थित डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुँच चुके हैं। वहीं सीबीआई के अलावा नारकोटिक्स सेन्ट्रल ब्यूरो भी रिया को तलब कर सकता है।
सुशांत केस में सीबीआई की पूछताछ Live
6 सीबीआई अधिकारी पहुंचे डीआरडीओ के गेस्ट हाउस:
रिया चक्रवर्ती से लगातार दूसरे दिन पूछताछ करने के लिए सीबीआई के 6 अधिकारी डीआरडीओ ऑफिस पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही रिया चक्रवर्ती यहां दोबारा बुलाकर आज पूछताछ होगी। रिया कुछ देर में डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पहुंचेगी। शुक्रवार को भी रिया से 10 घंटे पूछताछ हुई थी।
ये भी पढ़ेंः EMI छूट की अवधि खत्म: अब नहीं मिलेगा फायदा, RBI जल्द कर सकता है बड़ा एलान
शुक्रवार को सीबीआई ने इन लोगों से की थी पूछताछ
बता दें कि सीबीआई के अधिकारीयों ने शुक्रवार को रिया पूछताछ की। सीबीआई की तीन टीमों ने अलग अलग पूछताछ की। पहली टीम ने नीरज से, सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा से पूछताछ की थी, जबकि दूसरी टीम ने रिया से पूछताछ की। इसके अलावा तीसरी टीम ने रिया के भाई शोविक से सवाल किये थे।
ये भी पढ़ेंः NEET-JEE परीक्षा: सरकार ने किया ये बड़ा एलान, छात्रों में खुशी की लहर
नारकोटिक्स विभाग कभी भी भेज सकता है समन
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स के एंगल पर जांच कर रही है। एनसीबी की ओर से रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए कभी भी समन भेजा जा सकता है। रिया के दर्ज डीलर्स से सम्पर्क को लेकर कई दावे किये जा रहे हैं।एनसीबी इसी की जांच कर रहा है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।