यूपी में 24 घंटों में कोरोना के पांच हजार से अधिक मामले आए, 77 लोगों की हुई मौत

यूपी में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,13,824 हो गई है. इस अवधि में 77 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 3,294 हो गई है.

यूपी में 24 घंटों में कोरोना के पांच हजार से अधिक मामले आए, 77 लोगों की हुई मौत

यूपी में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 52,651 है (प्रतीकात्‍मक फोटो )

खास बातें

  • यूपी में हैं कोरोना के 52,651 एक्टिव केस
  • 1,57,879 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं
  • अब तक 3294 लोगों की हुई कोरोना से मौत
लखनऊ:

Uttar Pradesh Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) के 5,447 नए मामले (New corona cases in UP) सामने आए हैं जिससे कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,13,824 हो गई है. इस अवधि में 77 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 3,294 हो गई है. अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 5,447 नए मामले सामने आए हैं. वर्तमान में 52,651 उपचाराधीन मामले हैं.

अंडमानी जनजाति के 50 के करीब ही हैं सदस्‍य, इसमें से 10 कोरोना पॉजिटिव पाए गए..

उन्‍होंने बताया कि अब तक 1,57,879 लोग पूरी तरह ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं. प्रदेश में इस महामारी से अब तक 3,294 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,13,824 हो गई है. उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आए लोगों में शून्य से 20 वर्ष तक की आयु के 14.15 प्रतिशत, 21 से 40 वर्ष तक की आयु के 48.85 प्रतिशत, 41 से 60 वर्ष तक की आयु के 28.43 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु के 8.57 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश में 1,22,277 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 52,02,557 नमूनों की जांच हो चुकी है. बता दें कि भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 2.44 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 8.31 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33,87,500 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 77,266 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वाले कोरोना मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 1,057 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 25,83,948 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 61,529 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.27 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.57 प्रतिशत है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुनिया के कई देशों में कोरोना की नई लहर



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)