Coronavirus India Updates : छत्तीसगढ़ में 1,108 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि, 14 लोगों की हुई मौत

Coronavirus in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 75,760 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,10,234 हो गई.

Coronavirus India Updates :  छत्तीसगढ़ में 1,108 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि, 14 लोगों की हुई मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 75,000 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं जिसके बाद देश में गुरुवार को कुल संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार पहुंच गई. वहीं अब तक इस खतरनाक वायरस से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 25 लाख से पार कर चुकी है. इधर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर बुधवार रात तक़रीबन 100 यात्री अचानक परेशान दिखे. उनके मुताबिक, एयर इंडिया के अधिकारियों ने उनके वहां पहुंचने पर बताया कि भारत में कोरोना का बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दक्षिण कोरियाई सरकार ने अपने यहां आने की इजाज़त नहीं दी है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ने के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखा है और टेस्टिंग नहीं बढ़ाने को लेकर अधिकारियों पर दबाव डाले जाने का आरोप लगाया है.

Coronavirus Updates in Hindi: 

Aug 28, 2020 10:12 (IST)
एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 77,266 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 77,266 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 33,87,500 हो गए. वहीं, मृतक संख्या बढ़कर 61,529 हो गई. देश में 7,42,023 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 25,83,948 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं.
Aug 28, 2020 07:52 (IST)
असम ने कोविड-19 से मरने वाले पत्रकारों, सुरक्षाकर्मियों के लिये 50 लाख रुपये की बीमा को मंजूरी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम मंत्रिमंडल ने कोविड-19 से मरने वाले पत्रकारों, होमगार्ड के जवानों और अन्य अस्थायी कर्मचारियों के लिए बृहस्पतिवार को 50 लाख रुपये की बीमा कवर को मंजूरी दी.
Aug 28, 2020 07:11 (IST)
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,108 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 25,658 हो गई है. राज्य में बृहस्पतिवार को 462 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई.
Aug 28, 2020 06:56 (IST)
गुजरात के अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 163 नये मामले सामने आये, जिसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 30,845 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
Aug 28, 2020 06:00 (IST)
झारखंड में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 15 मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 377 तक पहुंच गयी है जबकि इसी अवधि में संक्रमण के 1,365 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,676 हो गयी.