
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 75,000 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं जिसके बाद देश में गुरुवार को कुल संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार पहुंच गई. वहीं अब तक इस खतरनाक वायरस से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 25 लाख से पार कर चुकी है. इधर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर बुधवार रात तक़रीबन 100 यात्री अचानक परेशान दिखे. उनके मुताबिक, एयर इंडिया के अधिकारियों ने उनके वहां पहुंचने पर बताया कि भारत में कोरोना का बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दक्षिण कोरियाई सरकार ने अपने यहां आने की इजाज़त नहीं दी है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ने के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखा है और टेस्टिंग नहीं बढ़ाने को लेकर अधिकारियों पर दबाव डाले जाने का आरोप लगाया है.
Coronavirus Updates in Hindi:
भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 77,266 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 33,87,500 हो गए. वहीं, मृतक संख्या बढ़कर 61,529 हो गई. देश में 7,42,023 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 25,83,948 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं.