CLAT 2020 Exam: एक बार फिर स्थगित हुई क्लैट परीक्षा, जानिए अब कब होगा एग्जाम

CLAT 2020 Exam Update: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2020) को एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया है.  

CLAT 2020 Exam: एक बार फिर स्थगित हुई क्लैट परीक्षा, जानिए अब कब होगा एग्जाम

CLAT 2020 Exam: क्लैट परीक्षा एक बार फिर स्थगित हो गई है.

नई दिल्ली:

CLAT 2020 Exam Update: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2020) को एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया है.  7 सितंबर को होने वाली CLAT 2020 की परीक्षा अब सोमवार 28 सितंबर को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं. 

CLAT 2020 परीक्षा क्यों हुई स्थगित?
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने बीते दिन 27 अगस्त को विभिन्न राज्यों में कोरोनावायरस से पनपी स्थिति का जायजा करने और कोविड-19 को लेकर एहतियाती उपायों की समीक्षा करने के लिए मीटिंग की. मीटिंग के दौरान एग्जीक्यूटिव कमेटी ने विभिन्न राज्यों में कोरोनावायरस के चलते लगे लॉकडाउन के मद्देनजर क्लैट 2020 परीक्षा को 7 सितंबर के बजाए 28 सितंबर को कराने का निर्णय लिया है. 

oq1l8neg

बता दें कि क्लैट एग्जाम इससे पहले भी कई  बार स्थगित किया जा चुका है. क्लैट एग्जाम सबसे पहले 10 मई को होने वाला था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. तब से अब तक एग्जाम को कोरोनावायरस के चलते कई बार स्थगित किया गया है. पिछले साल क्लैट एग्जाम 26 मई को आयोजित किया गया था, जिसका रिजल्ट जून में जारी हुआ था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

CLAT क्या है?
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है. इस एग्जाम के जरिए अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) लॉ कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है. देश में 22 लॉ यूनिवर्सिटी इस कोर्स को कराती हैं. नवंबर 2019 में कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने क्लैट के एग्जाम और सवालों के पैटर्न में बदलाव की घोषणा की थी. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अब 200 के बजाय 150 सवाल ही करने होंगे.

क्लैट 2020 एग्जाम में अंग्रेजी भाषा, करेंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव तकनीक से सवाल पूछे जाएंगे. क्लैट एग्जाम या एडमिशन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियस वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं.