COVID-19 अस्पताल के उद्घाटन में एक साथ दिखे फडणवीस और अजित पवार

शुक्रवार को पवार और फडणवीस बनेर में सभा को संबोधित करने के लिये एक-दूसरे के नजदीक खड़े दिखे. हालांकि उन्होंने राज्य में कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात को लेकर दोनों ने एक-दूसरे से अलग बातें कहीं.

COVID-19 अस्पताल के उद्घाटन में एक साथ दिखे फडणवीस और अजित पवार

अस्पताल के उद्घाटन के दौरान एक साथ नजर आए फड़णवीस और पवार

पुणे:

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) शुक्रवार को पुणे के बनेर इलाके में कोविड-19 अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर साथ नजर आए. पिछले साल 23 नवंबर को महाराष्ट्र में एक बड़ा राजनीतिक नाटक देखने को मिला था जब तड़के आनन-फानन में फड़णवीस ने मुख्यमंत्री और पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. भाजपा का शिवसेना के साथ नाता टूटने के बाद राकांपा नेता पवार ने अचानक भाजपा के साथ मिलकर उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी, लेकिन संख्या बल न होने के चलते वह सरकार केवल 80 घंटे ही चल पाई. 

शुक्रवार को पवार और फडणवीस बनेर में सभा को संबोधित करने के लिये एक-दूसरे के नजदीक खड़े दिखे. हालांकि उन्होंने राज्य में कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात को लेकर दोनों ने एक-दूसरे से अलग बातें कहीं. पुणे जिले के संरक्षक मंत्री पवार ने कहा कि इस शहर और पड़ोसी पिंपरी-चिंचवाड़ में कोरोना वायरस रोगियों के इलाज के लिये बीते कुछ दिनों में अस्पतालों में 2,200 और बिस्तरों का इंतजाम किया गया है. 

पुणे में इस सप्ताह की शुरुआत में मानव शरीर पर ''ऑक्सफॉर्ड वैक्सीन'' के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हुआ है, जिसकी ओर इशारा करते हुए पवार ने भरोसा जताया कि जल्द ही राज्य और देश की बेहतर तस्वीर सामने आएगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में हर दिन कोविड-19 के औसतन 15,000 नए मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ''मुख्य चिंता इस बात को लेकर है कि संक्रमण की दर अब भी 19 से 19.5 प्रतिशत के बीच है. आईसीएमआर के मुताबिक यह पांच प्रतिशत होनी चाहिये. अधिक संक्रमण दर वाली जगहों पर भी यह 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिये.''

वीडियो: क्या एक ही व्यक्ति देश चलाएगा और हम हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे: उद्धव ठाकरे



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)