अच्छी खबर :यूपी में काबू हुआ कोरोना, अब तक इतने लोग हो चुके ठीक

यूपी में कोरोना के हालत कुछ नियंत्रण में हैं। इस समय उत्तर प्रदेश में 52,651 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 26,270 मरीज होम आइसोलेशन, 2327 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 244 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी है।

Published by suman Published: August 28, 2020 | 10:17 pm
corona virus up file photo

यूपी मे अब तक 1,57,879 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए (सोशल मीडिया फोटो)

लखनऊ अन्य राज्यों की तुलना में यूपी में कोरोना के हालत कुछ नियंत्रण में हैं। इस समय उत्तर प्रदेश में 52,651 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 26,270 मरीज होम आइसोलेशन, 2327 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 244 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। प्रदेश में अब तक 1,57,879 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।

यह पढ़ें…मास्क बैंक की शुरुआत, कुलपति ने जारी की कोविड 19 की ई-पत्रिका

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल एक दिन में 1,22,277 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 52,02,557 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के 5447 नये मामले आये है।

corona virus
फाइल फोटो

प्रसाद ने बताया कि पूल टेस्टिंग के अन्तर्गत कल 05-05 सैम्पल के 2733 पूल और 10-10 सैम्पल के 305 पूल लगाये गये। इस प्रकार कुल 3038 पूल की टेस्टिंग की गई। टेस्टिंग क्षमता में निरन्तर बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो वो घर पर न रहें उनके लिए प्रदेश सरकार ने 1,51,000 से अधिक बेड की व्यवस्था सरकारी अस्पताल में कर रखी है। उन्होंने बताया कि लोग होम आइसोलेशन के प्रोटोकाल का पालन करें।

यह पढ़ें…एक्शन में यूपी पुलिस: आबकारी टीम के साथ छापेमारी, जमीन से खोद निकाला ये…

होम आइसोलेशन में दवा न मिलने पर जनपद के इन्ट्रीग्रेटेड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर को फोन करें। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग थर्मामीटर तथा पल्स आॅक्सीमीटर साथ रखें। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों में 0-20 आयु वर्ग के 14.15 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.85 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 28.43 प्रतिशत तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 8.57 प्रतिशत हैं।