
जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे. (फाइल फोटो)
खास बातें
- जापान के PM शिन्जो आबे देंगे इस्तीफा!
- स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देंगे आबे!
- आज शाम 5 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
जापान के प्रधानमंत्री (Japan Prime Minister) शिन्जो आबे (Shinzo Abe) स्वास्थ्य कारणों के चलते अपना पद छोड़ेंगे. AFP के हवाले से बताया जा रहा है कि स्थानीय मीडिया इस खबर की पुष्टि कर रहा है. नेशनल ब्रॉडकास्टर NHK ने सूत्रों के हवाले से इस बारे में कहा कि शिन्जो आबे स्वास्थ्य समस्याओं के लगातार बढ़ने के बाद इस्तीफा देंगे. वह चिंतिंत हैं कि उनकी बीमारी देश चलाने में बाधा पैदा कर सकती है.
बताया जा रहा है कि शिन्जो आबे की तबियत पिछले कुछ हफ्तों में बिगड़ी है. दो बार अस्पताल में देखे जाने के बाद उनकी बीमारी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे थे. फिलहाल अभी तक उनके इस्तीफे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
PM मोदी ने ट्रंप और शिंजो आबे के साथ की त्रिपक्षीय बैठक, बोले- भविष्य के लिये प्रतिबद्ध हैं ‘जय'
मिली जानकारी के अनुसार, शिन्जो आबे आज (शुक्रवार) शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान संभव है कि वह इस्तीफे की वजह का खुलासा करेंगे. बता दें कि PM आबे ने इस महीने तीन दिन की छुट्टी ली थी. 17 अगस्त को वह अस्पताल गए थे. मेडिकल चेकअप्स के लिए वह अस्पताल में 7 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक रहे थे. इसके एक हफ्ते बाद वह उसी अस्पताल में अन्य जांचों के लिए गए थे.
VIDEO: पीएम मोदी वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान पहुंचे
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)