महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने कहा- कोरोना महामारी के दौरान स्कूल खोलने से बिगड़ सकते हैं हालात

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा आयोजित यूपीए शासित राज्यों की एक वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने कहा कि अमेरिका से मिली रिपोर्ट बताती है कि महामारी के दौरान स्कूल खोलने से स्थिति और बिगड़ सकती है.

महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने कहा- कोरोना महामारी के दौरान स्कूल खोलने से बिगड़ सकते हैं हालात

महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान स्कूल खोलने से हालात बिगड़ सकते हैं.

नई दिल्ली:

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा आयोजित यूपीए शासित राज्यों की एक वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने कहा कि अमेरिका से मिली रिपोर्ट बताती है कि महामारी के दौरान स्कूल खोलने से स्थिति और बिगड़ सकती है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, "अमेरिका की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि जब स्कूल खोले गए थे, तो लगभग 97,000 बच्चे #COVID-19 से संक्रमित हो गए थे. अगर ऐसी स्थिति यहां आती है तो हम क्या करेंगे? 

उन्होंने आगे कहा कि यही वजह है कि राज्य के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शैक्षणिक सत्र में देरी करने की मांग की और इसे जनवरी 2021 से शुरू करने का अनुरोध किया है. 

उन्होंने आगे कहा, "यह अच्छी बात है कि कुछ राज्यों में COVID-19 महामारी का प्रसार नियंत्रित है और स्थिति भी नियंत्रण में है, लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसी अनुकूल स्थिति में नहीं हैं. "

ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग सोच सकते हैं कि लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया महाराष्ट्र में थोड़ी धीमी है, लेकिन बाद में परिस्थिति बिगड़ने से बेहतर है कि धीमे और स्थिर रहें. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, इस बैठक के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister of Jharkhand Hemant Soren) ने कोरोनावायरस के बीच जेईई मेन और नीट परीक्षाओं के आयोजन के खिलाफ विरोध जताया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वे चाहते हैं कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सितंबर में होने वाली जेईई मेन और नीट 2020 परीक्षाओं को स्थगित कर दे.  

गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा (Gujarat Education Minister Bhupendrasinh Chudasama) ने अपना तर्क रखते हुए कहा कि गुजरात सीईटी (CET) में छात्रों की उच्च उपस्थिति से पता चलता है कि केवल छात्रों का एक छोटा वर्ग ही जेईई मेन (JEE Main 2020) और नीट (NEET 2020) परीक्षा को टालना चाहता है.