
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus in India: भारत में कोविड-19 के 67,151 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 32.34 लाख हो गए हैं. बुधवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक 14,888 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,18,711 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से 295 और लोगों की मौत हो गई है जिन्हें मिलाकर महाराष्ट्र में अब तक 23,089 लोग अपनी जान इस महामारी से गंवा चुके हैं. इधर पंजाब (Punjab) में अब तक 23 विधायक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव ( Covid Positive) घोषित हो चुके हैं.