UP में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, इन 19 जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले

देश में सबसे ज्यादा टेस्ट करने के बावजूद यूपी में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। 24 घंटे में राजधानी लखनऊ और कानपुर नगर के समेत यूपी के 14 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

UP में कोरोना के नए मामले बढ़ा रहे चिंता

UP में कोरोना के नए मामले बढ़ा रहे चिंता

मनीष श्रीवास्तव 

लखनऊ: देश में सबसे ज्यादा टेस्ट करने के बावजूद यूपी में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। 24 घंटे में राजधानी लखनऊ और कानपुर नगर के समेत यूपी के 14 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। हालात ये है कि प्रदेश सभी 75 जिलों में केवल बलरामपुर एकमात्र जिला रहा, जहां बीते 24 घंटों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या एक अंक में रही।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को बड़ी राहत, कोरोनिल ट्रेडमार्क के इस्तेमाल पर रोक नहीं

कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ने लगा

इसके अलावा यूपी के 74 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या दहाई अंकों में रही। इसके साथ ही अब कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटों में यूपी में कोरोना से मरने वालो की संख्या 79 रही। इस दौरान यूपी में रिकार्ड 01 लाख 38 हजार 378 सैम्पलों की जांच की गई। देश में अब तक 50 लाख से ज्यादा टेस्ट करने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है। यूपी मेें अब तक 50 लाख 80 हजार 205 सैम्पलों की टेस्टिंग की जा चुकी है।

किसी भी तरह के सार्वजनिक व धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड अस्पतालों में वेंटीलेटर सहित सभी मेडिकल उपकरण क्रियाशील रखने तथा आॅक्सीजन का 48 घण्टे का बैकअप अनिवार्य रूप से उपलब्ध रखने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कोविड मरीजों में एचएफएनसी (हाई फ्लो नेजल कैन्युला) का अच्छा रिस्पाॅन्स देखते हुए इसे भी चालू रखने का निर्देश दिया है।

उन्होंने लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर तथा शाहजहांपुर में विशेष सतर्कता बरतने और इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया हैं। मुख्यमंत्री ने आगामी 30 सितम्बर तक पूरे राज्य में किसी भी तरह के सार्वजनिक व धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति न दिए जाने के निर्देश दिया है। उन्होंने जिलाधिकारियों को बाजारों की साप्ताहिक बन्दी सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं।

5463 नए कोरोना संक्रमित

यूपी में बुधवार दोपहर 3ः00 बजे से गुरुवार दोपहर 3ः00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान यूपी के विभिन्न जिलों में 5463 नए कोरोना संक्रमित मिले है। नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ 792 मरीजों के साथ टाप पर रहा। इस दौरान कानपुर नगर में 281 नए कोरोना मरीज पाए गए है। इस दौरान राजधानी लखनऊ में 12 तो कानपुर में 10 मौते हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 3217 हो गई है।

ये भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में दुर्लभ जनजाति: 4 हो गए हैं संक्रमित, सिर्फ इतनी है इनकी संख्या

24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 12 मौतें लखनऊ में हुई

यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 12 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई। इसके अलावा बीते 24 घण्टों में कानपुर नगर में 10, गोरखपुर, सहारनपर, शाहजहांपुर तथा उन्नावं में 04-04, कुशीनगर में 03, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, मुरादाबाद, बलिया, जौनपुर, रामपुर, बस्ती तथा ललितपुर में 02-02 और गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, अयोध्या, आजमगढ़, गाजीपुर, पीलीभीत, सुल्तानपुर, इटावा, प्रतापगढ, बिजनौर, अमरोहा, रायबरेली, मऊ, अमेठी, कानपुर देहात, कौशाम्बी, अम्बेडकर नगर, बांदा, हमीरपुर तथा हाथरस में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 4331 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

1 लाख 52 हजार 893 रोगी डिस्चार्ज किए जा चुके है

मौजूदा समय में प्रदेश में 52 हजार 309 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें 26 हजार 504 मरीज होम आइसोलेशन मंे, 2348 लोग निजी अस्पतालों में तथा 245 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। जबकि अब तक 01 लाख 52 हजार 893 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।

लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर में सर्वाधिक मामले

यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर का है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 24 हजार 468 कोरोना संक्रमितों में से 17 हजार 354 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 323 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी के सबसे अधिक 792 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6791 है। कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 13 हजार 637 कोरोना संक्रमितों में से 10043 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 399 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 281 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3195 हो गई हैं।

100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 351, वाराणसी में 146, गोरखपुर में 232, गाजियाबाद में 151, गौतमबुद्ध नगर में 112, बरेली में 127, मुरादाबाद में 146, बाराबंकी में 113, अलीगढ़ में 154, सहारनपुर में 163, अयोध्या में 109 तथा महाराजगंज में 114 शामिल है।

इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में झांसी में 90, बलिया में 53, मेरठ में 98, देवरिया में 94, जौनपुर में 55, आजमगढ़ में 59, रामपुर में 74, शाहजहांपुर में 67, कुशीनगर में 87, हरदोई में 80, गोंडा में 52, पीलीभीत में 55, बहराइच में 65, उन्नावं में 67, इटावा में 80, चंदौली में 50, मुजफ्फरनगर में 63, प्रतापगढ़ में 56 तथा बिजनौर में 60 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 09 कोरोना मरीज बलरामपुर में मिले है।

ये भी पढ़ें: JEE-NEET का विरोध और तेज: शिक्षा मंत्री पर भड़के स्टूडेंट्स, दे डाली ये चुनौती