रिया चक्रवर्ती का NDTV से बातचीत में खुलासा, बोलीं- आदित्य ठाकरे से न कभी मिली, और न ही बात की...

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के ऊपर यह भी आरोप लगे हैं कि वह महाराष्ट्र के नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को जानती हैं. इसे लेकर भी रिया चक्रवर्ती ने अपनी बात रखी है.

रिया चक्रवर्ती का NDTV से बातचीत में खुलासा, बोलीं- आदित्य ठाकरे से न कभी मिली, और न ही बात की...

रिया चक्रवर्ती (Rhea chakraborty) ने आदित्य ठाकरे को लेकर कही यह बात

खास बातें

  • रिया चक्रवर्ती ने NDTV को दिया इंटरव्यू
  • सुशांत को लेकर बताई कई बातें
  • आदित्य ठाकरे को लेकर भी कही यह बात
नई दिल्ली:

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने NDTV से खास बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में लग रहे आरोपों को लेकर अपना पक्ष रखा है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद यह पहली बार है जब रिया चक्रवर्ती ने मीडिया से बातचीत की है. रिया चक्रवर्ती ने एनडीटीवी से बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने संबंधों और उनके परिवार को लेकर कई बातें बताई हैं. यही नहीं, रिया चक्रवर्ती के ऊपर इस मामले में यह भी आरोप लगे हैं कि वह महाराष्ट्र के नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को जानती हैं. इसे लेकर भी रिया चक्रवर्ती ने अपनी बात रखी है. 

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने कहा है, 'मैं न तो कभी आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) से मिली, न ही कभी बात की और न ही उन्हें मैं जानती हूं. मैं उन्हें सिर्फ एक पब्लिक फिगर के तौर पर ही जानती थी.' यही नहीं, रिया चक्रवर्ती ने इस मामले की निष्पक्ष सुनवाई की भी अपील की है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यही नहीं, NDTV से बातचीत में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने यह भी कहा कि  'मुझे नहीं लगता कि मुझे गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिसके लिए मुझे गिरफ्तार किया जाए.  जिस तरह के मानसिक और शारीरिक दवाब से मैं और मेरा परिवार गुजर रहा है, वह असहनीय है. मैं टूट चुकी हूं. मैं रोजाना अपने और अपने परिवार के लिए ताकत जुटाती हूं. हमारे जिंदा होने की सिर्फ यही वजह है कि मैं सच बोल रही हूं.' यही नहीं, ड्रग्स को लेकर लग रहे आरोपों पर रिया चक्रवर्ती ने यह कहा कि न तो वह किसी डीलर से मिली हैं और न ही उन्होंने कभी ड्रग्स ही ली है. उन्हों कहा, 'मैं ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हूं.'