महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक 14,888 नये मरीज सामने आए, 295 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 14,888 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,18,711 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक 14,888 नये मरीज सामने आए, 295 मरीजों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 14,888 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,18,711 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से 295 और लोगों की मौत हो गई है जिन्हें मिलाकर महाराष्ट्र में अब तक 23,089 लोग अपनी जान इस महामारी से गंवा चुके हैं.

उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में 7,637 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 5,22,427 हो गई है. अधिकारी के मुताबिक इस समय राज्य में 1,72,873 मरीज उपचाराधीन हैं.
उन्होंने बताया कि बुधवार को राजधानी मुंबई में 1,854 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 28 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:दिल्ली में कोरोना का बीते डेढ़ महीने का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारी ने बताया कि मुंबई में अब तक 1,39,537 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 7,505 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल शहर में 18,979 मरीज उपचाराधीन हैं. अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर में 1,640 नये मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में शहर में 37 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई. अधिकारी के मुताबिक अब तक महाराष्ट्र में 37,94,027 लोगों की जांच की गई है.
 

कब खत्म होगी महामारी, कब लौटेंगे पहले वाले दिन?



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)