
शो में डॉ. गुट्ठी, गुत्थी रिंकू भाभी जैसे कई कैरक्टर्स सुनील ने किए


कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को कौन नहीं जानता। उन्होंने घर बैठे अपने सभी दर्शकों को अपनी कॉमेडी से हंसाया हैं। वैसे तो सुनील ग्रोवर ने अपने कॉमेडी की शुरुआत बहुत पहले ही कर ली थी, लेकिन उन्हें असली पहचान कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (Comedy Nights With Kapil) से मिली।
ये भी पढ़ेंःयूपी में बवाल: मुस्लिम समाज का फूटा गुस्सा, पुलिस के खिलाफ किया हल्लाबोल
इस रोल से मिली पहचान
शो में डॉ. गुट्ठी, गुत्थी रिंकू भाभी जैसे कई कैरक्टर्स सुनील ने किए। आज भी ये रोल दर्शकों को काफी पसंद आते है। लोगों की डिमांड पर सुनील गुट्ठी और रिंकू भाभी के किरदार को लोगों के सामने आज भी पेश करते है।
हाल फिलहार सुनील ने एक नए कैरेक्टर रत्नागिरी के रूप में भी देखा गया। जिसकी विडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था “मैं आप से नफरत करती हूं। प्यार अंधा हो सकता है लेकिन मैं नहीं । हम खत्म हो गए हैं और मैं इसके साथ मस्त हूं। आप एक अमीर के बेटे।
इस शो से वापसी
बता दें , सुनील ग्रोवर ने 3 अगस्त को अपना 43वां जन्मदिन मनाया था। इसी के साथ उन्होंने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी थी। उन्होंने बताया था कि वह जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। उनके नए शो का नाम ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ होगा। इसमें सुगंधा मिश्रा, शिल्पा शिंदे , उपासना सिंह, सिद्धार्थ सागर, परितोष त्रिपाठी, संकेत भोंसले और जतिन सूरी जैसे आर्टिस्ट नजर आएंगे।
शो के वीडियो को सुनील ने शेयर करते हुए लिखा ‘आपकी हर सांस को हंसी से भरने आ रहे हैं कॉमेडी के यह महारथी! हम आ रहे हैं एक घंटे की नॉन-स्टॉप कॉमेडी लेकर #गैंग्ज़ऑफफिल्मिस्तान पर 31 अगस्त से, रात 8 बजे STAR भारत पर।
ये भी पढ़ेंःबालाकोट एयर स्ट्राइक से डर गया था मसूद, नहीं तो करता पुलवामा जैसा दूसरा अटैक
फिल्मों में भी कमाया नाम
छोटे पर्दे के अलावा सुनील ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया हैं. जिसमे पिछले साल रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ शामिल है। इस फिल्म में उन्हें सलमान के साथ देखा गया था जिसमे उनका नाम था विलायती खान।
टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी’ (2016) में भी उनके रोल पीपी खुराना को काफी पसंद किया गया था।
2015 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की ‘गब्बर इस बैक’ में भी सुनील का एक अहम् रोल था जिसमे वो कांस्टेबल साधुराम के किरदार में दिखे थे।
2014 में आई फिल्म ‘हीरोपंती’ में भी सुनील में एक ड्राईवर का रोल किया था।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।