प्रकाश राज ने की काम पर वापसी, KGF Chapter 2 की शूटिंग करते आए नजर- देखें Photos

प्रकाश राज (Prakash Raj) कोरोना के बीच वापस काम पर लौटते हुए नजर आए, इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने शूटिंग से जुड़ी तस्वीरों को साझा करते हुए दी है.

प्रकाश राज ने की काम पर वापसी, KGF Chapter 2 की शूटिंग करते आए नजर- देखें Photos

प्रकाश राज (Prakash Raj) ने कोरोना के बीच की काम पर वापसी

खास बातें

  • प्रकाश राज ने कोरोना में की काम पर वापसी
  • सोशल डिस्टेंसिंग के बीच काम करते नजर आए प्रकाश राज
  • प्रकाश राज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अपनी एक्टिंग से फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया है. न केवल बॉलीवुड बल्कि साउथ की फिल्मों में भी प्रकाश राज ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर खूब छाप छोड़ी है. प्रकाश राज (Prakash Raj) कोरोना के बीच वापस काम पर लौटते हुए नजर आए, इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने शूटिंग से जुड़ी तस्वीरों को साझा करते हुए दी है. अपनी फोटो में प्रकाश राज एक ऑफिसर की तरह ठाठ से कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए प्रकाश राज ने बताया कि काम पर काम हो रहा है. प्रकाश राज ने KGF Chapter 2 की शूटिंग शुरू की है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रकाश राज (Prakash Raj) की शूटिंग से जुड़ी यह फोटो खूब वायरल हो रही हैं, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. अपनी तस्वीरों को साझा करते हुए एक्टर ने लिखा, "स्टार्ट कैमरा, ऐक्शन... काम पर वापसी..." इन फोटो में नजर आ रहा है कि प्रकाश राज शूटिंग के दौरान कुर्सी पर बैठे हैं, वहीं, क्रू मेंबर उन्हें कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, प्रकाश राज के आसपास मौजूद लोगों ने मास्क पहना हुआ है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भी नजर आ रहे हैं. फोटो में प्रकाश राज का स्टाइल और उनका अंदाज देखने लायक है. 

बता दें कि प्रकाश राज (Prakash Raj) कोरोना वायरस (Coronavirus) के दौरान भी काफी एक्टिव नजर आए. उन्होंने फार्म हाउस पर रहते हुए कोरोना से प्रभावित प्रवासी मजदूरों की खूब मदद की. इसके साथ ही कई प्रवासी मजदूरों को प्रकाश राज ने अपने फार्म हाउस में पनाह भी दी. प्रकाश राज एक एक्टर होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, टेलीविजन प्रेजेंटर, कार्यकर्ता और एक नेता भी हैं. कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए प्रकाश राज नैशनल अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके हैं. साल 2019 में प्रकाश राज ने एक स्वतंत्र नेता के रूप में लोकसभा चुनाव में भी हाथ आजमाया था, हालांकि वह जीत हासिल नहीं कर पाए.