New Bhojpuri Song:'जमाना कहेला पवन सिंह' का जबरदस्त धमाल, रिलीज होती ही वायरल हुआ सॉन्ग

पवन सिंह (Pawan Singh Song) के नए गाने का नाम 'जमाना कहेला पवन सिंह' (Jamana Kahela Pawan Singh) है. उन्होंने अपने जबरदस्त स्टारडम पर यह गाना तैयार किया है.

New Bhojpuri Song:'जमाना कहेला पवन सिंह' का जबरदस्त धमाल, रिलीज होती ही वायरल हुआ सॉन्ग

पवन सिंह (Pawan Singh) ने रिलीज किया नया गाना

नई दिल्ली:

भोजपुरी इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह (Pawan Singh) अपने नए-नए सॉन्ग से हमेशा ही धमाल मचाते नजर आए हैं. उन्होंने हाल ही में एक नया भोजपुरी सॉन्ग (New Bhojpuri Song) रिलीज किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. पवन सिंह (Pawan Singh Song) के इस नए गाने का नाम 'जमाना कहेला पवन सिंह' (Jamana Kahela Pawan Singh) है. उन्होंने अपने जबरदस्त स्टारडम पर यह गाना तैयार किया है, जिसकी सोशल मीडिया पर धूम मची हुई है. पवन सिंह 3 दिन पहले ही गाने को रिलीज किया है.

युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा ने गोल गप्पे खाते हुए हिमेश रेशमिया के गाने पर किया डांस, देखें धांसू Video

पवन सिंह (Pawan Singh) के नए भोजपुरी सॉन्ग (New Bhojpuri Song) 'जमाना कहेला पवन सिंह' (Jamana Kahela Pawan Singh) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीन दिन में ही इसे 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हालांकि, इस गाने को उन्होंने फिलहाल ऑडियो फॉर्मेट में ही रिलीज किया है. लेकिन गाने को मिल रहे रिस्पॉन्स को देख कहा जा सकता है कि जल्द ही वो इसका वीडियो फॉर्मेट भी रिलीज करेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सलमान खान ने फोटोग्राफर्स को याद दिलाई सोशल डिस्टेंसिंग, फोन लेकर यूं Video बनाने लगे एक्टर

पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने 'जमाना कहेला पवन सिंह' (Jamana Kahela Pawan Singh) के बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं, जबकि इस संगीत छोटू रावत ने दिया है. नीरज सिंह इसके प्रोड्यूसर हैं. पवन सिंह के गाने को म्यूजिक वाइड यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार क्यों कहा जाता है उन्होंने इस गाने से एक बार फिर से यह साबित भी कर दिया है.