अनिल कपूर अपनी नई वर्कआउट पोस्ट में कुछ इस तरह एक्सरसाइज करते आए नजर, देखें Video

अनिल कपूर (Anil Kapoor) भले ही 63 के हैं लेकिन उनके लिए उम्र केवल एक नंबर है, खासकर तब जब बात वर्क आउट की आती है, क्योंकि वह आज भी एक दम फिट और शानदार लगते हैं.

अनिल कपूर अपनी नई वर्कआउट पोस्ट में कुछ इस तरह एक्सरसाइज करते आए नजर, देखें Video

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है.

नई दिल्ली:

अनिल कपूर (Anil Kapoor) भले ही 63 के हैं लेकिन उनके लिए उम्र केवल एक नंबर है, खासकर तब जब बात वर्क आउट की आती है, क्योंकि वह आज भी एक दम फिट और शानदार लगते हैं. हाल ही में अनिल कपूर ने अपने वर्कआउट सेशन की एक झलक फैन्स के साथ शेयर की है और उनका ये वीडियो किसी इंस्पीरेशन से कम नहीं है. 

टी और ट्रैक पैंट्स में अनिल कपूर लेग एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अनिल कपूर अपने घर के जिम में कुछ इक्विप्मेंट्स के साथ एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनके इस वीडियो के बैकग्राउंड में माइकल जैकसन का गाना बीट चल रहा है. 

अनिल कपूर के इस वीडियो को देख आपके मुंह से भी Wow शब्द ही निकलेगा. 

अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, लेग डे कभी स्किप न करें. यहां देखें Video:

इसमें कोई शक की बात नहीं है कि अनिल कपूर के फैन्स उन्हें काफी पसंद करते हैं और उनकी इस वीडियो को देख उनके फैन्स काफी इंप्रेस है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यहां देखें अनिल कपूर की कुछ और तस्वीरें:

तो अनिल कपूर के इस वीडियो के बारे में आपका क्या खयाल है?