Coronavirus India Updates : हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 53 नये मरीज सामने आए, एक और की मौत

Coronavirus in India: सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 848 लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई है. कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.84 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

Coronavirus India Updates : हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 53 नये मरीज सामने आए, एक और की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus in India: देश में एक दिन में 60,975 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,67,323 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24,04,585 हो गई है जिससे ठीक होने की दर 75.92 प्रतिशत से अधिक पर पहुंच गई है. चीन ने दावा किया है कि वह लोगों पर प्रयोगात्‍मक तौर पर कोरोना वैक्‍सीन  (Covid-19 vaccine) का इस्‍तेमाल करने वाला पहला देश है. चीन (China) के अनुसार, उसने जुलाई के अंत में इस वैक्‍सीन को अत्‍यधिक जोखिम वाले समूह (High-risk groups) के बीच उतारा था. वहीं भारत के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि जहां तक रूस द्वारा विकसित  Sputnik-5 वैक्सीन का संबंध है तो भारत और रूस संपर्क में हैं. प्रारंभिक स्तर पर जानकारियां साझा की गई हैं.    

Coronavirus Updates in Hindi: 

Aug 26, 2020 06:24 (IST)
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को 53 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 5,155 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में सोलन में एक और कोविड-19 मरीज की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 29 हो गई. 
Aug 26, 2020 06:01 (IST)
उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में कोविड-19 महामारी के कारण लागू सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने पर मंगलवार को साप्ताहिक बजार को बंद करने का आदेश दिया गया. उल्लेखनीय है कि सोमवार को करीब पांच महीने के बाद दिल्ली में साप्ताहिक बाजारों को एहतियाती उपायों के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी.