Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 67,151 नए मामले, 1059 और लोगों की मौत

Coronavirus in India: 1,059 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 59,449 हो गई है. अभी 7,07,267 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल 32,34,474 मामलों का 21.86 प्रतिशत है.

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 67,151 नए मामले, 1059 और लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus in India: भारत में कोविड-19 के 67,151 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 32.34 लाख हो गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में से 24,67,758 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि 1,059 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 59,449 हो गई है. अभी 7,07,267 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल 32,34,474 मामलों का 21.86 प्रतिशत है. उसने बताया कि मृत्यु दर गिरकर 1.83 प्रतिशत हो गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 3,76,51,512 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 8,23,992 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई.

Coronavirus Updates in Hindi: 

Aug 26, 2020 11:46 (IST)
अंडमान- निकोबार में कोविड-19 के 41 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में बुधवार को कोविड-19 के 41 नये मामले सामने आने के बाद ऐसे मरीजों की संख्या 2,945 पर पहुंच गई जबकि दो और लोगों की मौत के साथ केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 37 हो गई है.
Aug 26, 2020 10:57 (IST)
राजस्थान में सामने आए कोविड-19 के 610 नए मामले

राजस्थान में कोरोनावायरस के 610  नए मामले सामने आए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 6 लोगों की कोरोना से मौत हो गई हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 73,935 पहुंच गई हैं. इनमें से 14,607 मामले अभी भी एक्टिव हैं. वहीं 58,342 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 986 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.
Aug 26, 2020 10:09 (IST)
पिछले 24 घंटों में 63,173 कोरोना संक्रमित हुए ठीक

पिछले 24 घंटों में एक ओर जहां देशभर में 67,151 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 63,173 मरीज ठीक भी हुए हैं. 209 दिनों के अंदर देशभर में कोरोनावायरस के 32 लाख मामले सामने आ चुके हैं. 
Aug 26, 2020 09:50 (IST)
24 घंटों में: 67,151 नए मामले, 1059 की मौत 

पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक) 67,151 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 1059  लोगों की मौत हुई है. मृतकों की संख्या 24 घंटों में सर्वाधिक है. वहीं अब तक कुल मृतकों की संख्या 59,449 पहुंच गई है. बात करें इस वायरस को मात देकर ठीक होने वालों की तो आपको बता दें कि अब तक 2467758 लोग इस वायरस को हराकर ठीक हो चुके हैं, रिकवरी रेट बढ़कर 76.29 फीसदी हो गया है. 
Aug 26, 2020 09:50 (IST)
कुल संक्रमितों की संख्या 32 लाख के पार 

भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 32 लाख को पार कर चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह तक कुल संक्रमितों की संख्या 32,34,474 पहुंच चुकी है.
Aug 26, 2020 09:19 (IST)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीन दिन के लिये स्व पृथक-वास में गये

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी लेकिन वह एहतियातन तीन तीन दिन के लिए स्व पृथक-वास में चले गये हैं.  सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा मैंने परिवार सहित कोरोना टेस्ट करवाया और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. 
Aug 26, 2020 09:18 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से 17 और लोगों की मौत

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 17 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या मंगलवार को 644 पहुंच गई। इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,24,827 हो गयी है. 
Aug 26, 2020 07:08 (IST)
सिक्किम में मंगलवार को कोविड-19 के 29 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 1475 हो गई. सूचना, शिक्षा और संचार अधिकारी सोनम भूटिया ने बताया कि सभी नये मामले पूर्वी सिक्किम में सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 418 लोगों का महामारी का इलाज चल रहा है, जबकि 1054 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं.
Aug 26, 2020 06:24 (IST)
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को 53 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 5,155 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में सोलन में एक और कोविड-19 मरीज की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 29 हो गई. 
Aug 26, 2020 06:01 (IST)
उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में कोविड-19 महामारी के कारण लागू सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने पर मंगलवार को साप्ताहिक बजार को बंद करने का आदेश दिया गया. उल्लेखनीय है कि सोमवार को करीब पांच महीने के बाद दिल्ली में साप्ताहिक बाजारों को एहतियाती उपायों के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी.