Coronavirus India Updates:कर्नाटक में कोविड-19 के 5,851 नये मामले सामने आए, और 130 की मौत

Coronavirus in India: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के मामले बढ़कर 31,06,348 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 836 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 57,542 हो गई है. कोविड-19 से मृत्यु दर गिरकर 1.85 प्रतिशत हो गई है और मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 75.27 प्रतिशत हो गई है.

Coronavirus India Updates:कर्नाटक में कोविड-19 के 5,851 नये मामले सामने आए, और 130 की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus in India: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 61,408 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 31 लाख के पार पहुंच गए. वहीं 23,38,035 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से मरीजों के ठीक होने की दर 75 प्रतिशत से अधिक हो गई है.वहीं राहत की बात है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का रिकवरी रेट 90.19% गया है. एक्टिव मरीज़ 7.15% हैं और डेथ रेट 2.65% है. दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 1061 मामले सामने आए. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) कोरोना  पॉज़िटिव पाए गए हैं. खट्टर ने सोमवार शाम को ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.  
 

Coronavirus Updates in Hindi: 

Aug 25, 2020 06:06 (IST)
कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 5,851 नये मरीज आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,83,665 हो गई. हालांकि, इस अवधि में 8,016 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस से 130 और लोगों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 4,810 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.