
गिरफ्तार कांग्रेस अध्यक्ष: प्रियंका का फूटा गुस्सा, जमकर घेरा योगी सरकार को


रायबरेली: प्रदेश में पत्रकारों के ऊपर बढ़ते हुए हमलों के मामले में कांग्रेस लगातार योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती रही है। बीती रात बलिया में पत्रकार की हत्या के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज रायबरेली होते हुए बलिया जा रहे थे कि सलोन टोल प्लाजा पहुँचने पर रायबरेली पुलिस ने उनका काफिला रोक लिया और उन्हें समसपुर पक्षी विहार ले आयी।
ये भी पढ़ें:बनेंगे करोड़पति: निवेश है बहुत आसान, रोज सिर्फ इतने रूपये करिए जमा
पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए इस मसले पर सरकार को घेरा है
गौरतलब है कि कल सोमवार को बलिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद कांग्रेस का प्रदेश सरकार पर लगातार हमलों का रुख और तीव्र होता दिख रहा है। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए इस मसले पर सरकार को घेरा है। वही अजय कुमार लल्लू अपने कार्यकर्ताओं को बिना बताए सलोन मार्ग होते हुए जा रहे थे तभी अचानक टोल प्लाजा के पास रोक लिया।
19 जून – श्री शुभममणि त्रिपाठी की हत्या
20 जुलाई – श्री विक्रम जोशी की हत्या
24 अगस्त- श्री रतन सिंह की हत्या, बलियापिछले 3 महीनों में 3 पत्रकारों की हत्या।
11 पत्रकारों पर खबर लिखने के चलते FIR।यूपी सरकार का पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतन्त्रता को लेकर ये रवैया निंदनीय है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 25, 2020
ये भी पढ़ें:सावधान: जाने कब तक रहेगा मलमास, शुभ कार्य में आ सकती है बाधा
मंगलवार को लखनऊ से प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रायबरेली के रास्ते बलिया रवाना हो रहे थे। इसी बीच शहर मुख्यालय से करीब 45 किमी दूर सलोन टोल प्लाजा के नज़दीक रोका। जानकारी के मुताबिक अजय कुमार लल्लू को आगे बढ़ने से रोकते हुए सलोन पुलिस ने फिलहाल उन्हें अपनी कस्टडी में रखा हुआ है। वही जिले भर के कांग्रेसी प्रदेश अध्यक्ष को रोके जाने की खबर पाकर सलोन का रुख कर चुके है। पुलिस ने भी मामले को तूल पकड़ते देख सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त कर लिए है जिससे कि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो सके।इस दौरान लल्लू की मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से कहा सुनी भी हुई।
नरेन्द्र सिंह, रायबरेली
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।