
पुलवामा अटैक में NIA की चार्जशीट में अहम डिटेल्स आईं सामने.
पिछले साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने अपनी चार्जशीट तैयार (NIA Chargesheet) कर ली है. जांच एजेंसी ने मंगलवार को जम्मू कोर्ट में अपनी चार्जशीट फाइल कर दी है. इस चार्जशीट में NIA ने इस हमले के पीछे की पूरी साजिश को अंजाम देने की योजना और इसके पीछे शामिल आतंकियों की डिटेल दी है.
सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि NIA ने इस चार्जशीट में पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर और उसके भाई रउफ़ असगर को हमले का मास्टरमाइंड बताया है. इसके अलावा जैश के कई आतंकियों के नाम आरोपियों की इस लिस्ट में शामिल हैं. इसमें बताया गया है कि कैसे कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन की ओर से अबतक का सबसे बड़ा आतंकी हमला किया गया था.
NIA ने इस चार्जशीट में आतंकियों की कॉल रिकॉर्डिंग, उनके वॉट्सऐप चैट और फोटो वगैरह भी सबूत के तौर पर दाखिल किया है. इसमें उस कार की भी फोटो है, जो हमले में इस्तेमाल की गई थी. वहीं इसमें कुछ आतंकियों की तस्वीरें भी दी गई हैं.

पहली तस्वीर में मोहम्मद इस्माइल है. वो रउफ असगर का बॉडीगार्ड था. फिलहाल वो फरार चल रहा है. दाढ़ी वाला शख्स मोहम्मद अम्मर है. वो मोहम्मद उमर फारूक का रिश्तेदार और पाकिस्तानी नागरिक है. वो भी इस केस में वांछित है और फरार चल रहा है. NIA ने उसे भी केस में मुख्य साजिशकर्ताओं में शामिल किया है. तीसरी तस्वीर में अबू हुज़ैफा है. NIA का दावा है कि उसी के घर पर बम असेंबल किया गया था.
एक तस्वीर में (फीचर फोटो) तीन आतंकियों को एक साथ देखा जा सकता है. NIA का दावा है कि इसमें बीच में जैश का आतंकी समीर डार है. उसके बायें मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद उमर फारूक (पाकिस्तानी नागरिक) है और उसके दायें आदिल डार (हमले में आत्मघाती हमलावर) है. बताया गया है कि यह फोटो तब ली गई थी, जब हमले के लिए बम असेंबल किया गया था.
बता दें कि 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में सेना के काफिले के गुजरने के दौरान एक कार में विस्फोटक रखकर एक आत्मघाती हमलावर ने इस गाड़ी को सेना की गाड़ियों से भिड़ा दिया था, जिससे वहां बड़ा विस्फोट हुआ था और 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे.
Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: पुलवामा के समय जैसी परंपरा जारी रह सकती थी