कोरोना के चलते सैलरी कम मिलने पर डेरी कर्मचारी ने मालिक की हत्या कर शव कुएं में फेंका

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो इसी साल जून के महीने में ओमप्रकाश के यहां नौकरीं पर आया था.

कोरोना के चलते सैलरी कम मिलने पर डेरी कर्मचारी ने मालिक की हत्या कर शव कुएं में फेंका

हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने बाबा हरिदास नगर में एक डेरी मालिक की हत्या के सिलसिले में उसके कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. कोरोना के चलते डेरी मालिक (Dairy worker) की आमदनी कम हो गयी थी इसलिए वो अपने कर्मचारी को पूरी सैलरी नहीं दे पा रहा था. इसी बात से नाराज़ होकर कर्मचारी ने मालिक की हत्या कर दी और उसका शव कुएं में फेंक दिया. द्वारका के डीसीपी एन्टो अल्फोंसे के मुताबिक 12 अगस्त को बाबा हरिदास नगर थाने को सूचना मिली कि झरोंदा कला में 45 साल के ओमप्रकाश जो एक डेरी चलाते हैं वो  10 अगस्त की रात से गायब है.

पूछताछ में ये भी पता चला कि उन्हें आखिरी बार उनके डेरी में काम करने वाले एक कर्मचारी के साथ देखा गया था.  पुलिस ने कुछ दिन बाद ओमप्रकाश का शव बुरी हालत में डेरी के पास ही एक कुएं से बरामद किया . पोस्टमॉर्टम में पता चला कि ओमप्रकाश की गला काटकर हत्या हुई है. इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर डेरी के कर्मचारी तसलीम की तलाश शुरू की. तस्लीम यूपी के शामली का रहने वाला है.

आखिरकार उसे 23 अगस्त को बाबा हरिदास नगर इलाके से पकड़ा गया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो इसी साल जून के महीने में ओमप्रकाश के यहां नौकरीं पर आया था.  जब उसे रखा गया था तब ओमप्रकाश ने 15 हज़ार रुपये सैलरी देने के लिए कहा था. पुलिस के मुताबिक कोरोना के चलते ओमप्रकाश की आमदनी कम हो गयी और ओमप्रकाश ने तस्लीम से कहा कि वो उसे कम सैलरी दे पाएगा. इसके बाद 10 अगस्त की रात ओमप्रकाश और तस्लीम का झगड़ा हुआ और मारपीट हुई उसके बाद ओमप्रकाश सो गया.

रात में तस्लीम ने एक डंडे से ओमप्रकाश के सिर पर वार किया और फिर चाकू से उसका गला काट दिया. उसके बाद शव को पास ही एक कुएं में फेंक दिया. अगले दिन सुबह तसलीम ओमप्रकाश के घरवालों को यही कहता रहा की वो किसी से मिलने गए हैं. लेकिन शाम को जब उसे लगा कि वो पकड़ा जा सकता है तो वो ओमप्रकाश की बाइक और मोबाइल लेकर भाग गया. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com