Coronavirus in India: देश में एक दिन में 60,975 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,67,323 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24,04,585 हो गई है जिससे ठीक होने की दर 75.92 प्रतिशत से अधिक पर पहुंच गई है. सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 848 लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई है. कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.84 प्रतिशत पर पहुंच गई है. आंकड़ों में बताया गया कि देश में अब भी 7,04,348 लोगों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 22.24 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 24 अगस्त तक देश में कुल 3,68,27,520 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 9,25,383 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.
Coronavirus Updates in Hindi:
अंडमान-निकोबार में मरीजों की संख्या 2,904 हुई
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,904 हो गई. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 44 नए मामलों में से 43 स्थानीय मामले हैं और एक व्यक्ति यहां पहुंचने के बाद हवाईअड्डे पर संक्रमित पाया गया.
नागपुर महानगरपालिका के प्रमुख मुंढे कोरोना वायरस से संक्रमितनागपुर महानगरपालिका के आयुक्त तुकाराम मुंढे ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए गए हैं. मुंढे ने ट्वीट किया, 'मैं कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाया गया हूं. मुझमें लक्षण नहीं हैं और मैंने प्रोटोकॉल तथा दिशा-निर्देशों के मुताबिक खुद को पृथक कर लिया है. पिछले 14 दिनों में मुझसे संपर्क में आए प्रत्येक व्यक्ति से आग्रह है कि वे अपनी जांच कराएं.'
कोविड-19 संकट के कारण बढ़ रहे हैं तनाव के मामलेन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच मानसिक तनाव और अवसाद का सामना कर रहे 1,300 से अधिक लोगों ने चिकित्सकीय मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार से सम्पर्क किया है. राज्य की एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. साथ ही निजी डॉक्टरों ने भी दावा किया कि पिछले कुछ महीनों में लोगों में अवसाद, मनोग्रसित बाध्यता विकार (ओसीडी) और घर से बाहर जाने में डर के मामले काफी बढ़े हैं.
देश में कोविड-19 के 60,975 नए मामले देश में कोविड-19 के 60,975 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,67,323 हुई. वहीं संक्रमण की वजह से एक दिन में 848 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 7,04,348 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 24,04,585 लोग इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से अब तक मुक्त हो चुके हैं.
सिक्किम में सोमवार को 43 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1,446 हो गई है. सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण अधिकारी सोनम भूटिया ने बताया कि 42 नये मामले अकेले पूर्वी सिक्किम जिले में आए हैं जबकि पश्चिम जिले में एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से रिकार्ड 17 मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 335 तक पहुंच गयी है.वहीं, सोमवार को संक्रमण के 940 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31,118 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात्रि जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 5,851 नये मरीज आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,83,665 हो गई. हालांकि, इस अवधि में 8,016 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस से 130 और लोगों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 4,810 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.