दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग

पुलिस के मुताबिक बदमाशों का गैंग एक्सटॉर्शन के लिए रेस्टोरेंट के मालिक को धमका रहा था, फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ

दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग

दिल्ली के शालीमार बाग में एक रेस्टोरेंट पर फायरिंग करते हुए बदमाश.

नई दिल्ली:

दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में चावला चिकन कार्नर के बाहर 23 अगस्त को बदमाशों ने सरेआम फायरिंग की. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिख रहा है कि कैसे दो बदमाश दुकान के बाहर हवाई फायरिंग कर रहे हैं. इसी दौरान वहां हड़कंप मच जाता है.

पुलिस के मुताबिक यह गैंग एक्सटॉर्शन के लिए रेस्टोरेंट के मालिक को धमका रहा था. डराने के मकसद से ही उस दिन फ़ायरिंग की गई थी. पुलिस अब उस गैंग की तलाश कर रही है. फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है.

उधर, दिल्ली के तिगड़ी इलाके में डीडीए फ्लैट में 40 साल के अजीत सिंह ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया. अजीत सिंह पेशे से ड्राइवर था और जल बोर्ड के टैंकर चलाता था. उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है कि कुछ लोगों के कारण उसकी नौकरी चली गई इसलिए वो सुसाइड कर रहा है.

अजित सिंह पिछले 3 महीने से बेरोजगार था. अजीत की पत्नी की दो साल पहले टीबी बीमारी के चलते मौत हो गई थी. 
अजीत के 4 बच्चे हैं. अजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com