
प्रतीकात्मक तस्वीर
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 10,425 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या सात लाख तीन हजार 823 हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. इसके साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा सात लाख से अधिक हो गया है. राज्य में छह लाख से अधिक संक्रमितों की संख्या 17 अगस्त को हुई थी.
अधिकारी ने कहा कि राज्य में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 22,794 हो गई है। इनमें से 329 लोगों की मौत आज हुई है. महाराष्ट्र में फिलहाल एक लाख 65 हजार 921 लोगों का महामारी का इलाज जारी है.
राज्य में मंगलवार को 12,300 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली जिससे बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 5,14,790 हो गई है. मुंबई में संक्रमण के 587 नये मामले सामने आए और 35 लोगों की मौत हुई है. महानगर में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख 37 हजार 683 हो गई है और मरने वालों की संख्या 7474 हो चुकी है.
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मुंबई में अब कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 17,938 हो गई है. पुणे महानगर में 1228 नये मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हो गई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)