
प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर फिर साधा निशाना
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में पूर्वी उत्तर प्रदेश की ज़िम्मेदारी सौंपी जाने के बाद से ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) लगातार राज्य की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं, और अब उन्होंने प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर एक बार फिर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए आरोप लगाया है कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार बार-बार अपराध की वारदात पर पर्दा डालती है.
यह भी पढ़ें: पार्टी के शीर्ष पद को स्वीकार नहीं करना चाहते राहुल गांधी और प्रियंका गांधी : सूत्र
कांग्रेस महासचिव ने मंगलवार सुबह एक ट्वीट में कटाक्ष करते हुए कहा कि भले ही UP के मुख्यमंत्री सरकार के कामकाज की गति बताते रहते हैं, लेकिन सूबे में अपराधों की गति उनकी तुलना में कहीं ज़्यादा रहती है. हिन्दी के प्रचलित मुहावरे 'हाथ कंगन को आरसी क्या' की तर्ज पर संस्कृत की पंक्ति 'प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम्' (प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती) लिखते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार, 23 अगस्त तथा सोमवार, 24 अगस्त के आंकड़ों का हवाला देते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश की सड़कों पर अपराध का तांडव लगातार जारी है.
यूपी के सीएम सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 25, 2020
प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम्
ये यूपी में केवल दो दिनों का अपराध का मीटर है। यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है मगर अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है। pic.twitter.com/vaN3J5wG2T
पिछले ही हफ्ते प्रियंका गांधी वाड्रा ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा था, "UP सरकार की सबसे बड़ी कमी है कि वह आम जनता की समस्या को सुलझाने की बजाय झूठ बोलने और धमकाने पर उतर आती है... प्रदेश में यूरिया की समस्या है... काला बाज़ारी ज़ोरों पर है... कई जिलों में घोटाला भी हुआ है... किसान परेशान है, लेकिन UP सरकार आंख मूंद बोल रही है कि सब सही है..." प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस ट्वीट के साथ यूरिया की काला बाज़ारी और इसकी किल्लत के चलते किसानों को हो रही परेशानियों से जुड़ी ख़बरें भी पोस्ट की थीं.
यह भी पढ़ें: यूपी में यूरिया की किल्लत को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट, कहा- किसान कालाबाजारी से परेशान...
पिछले ही माह प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश के गोरखपुर जिले में मौजूद अस्पताल के ऑक्सीजन कांड की वजह से चर्चा में रहे डॉक्टर कफील खान की रिहाई की मांग के लिए भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखा था, और डॉ कफील खान को इंसाफ दिलाने में मदद का अनुरोध किया था.
यह भी पढ़ें: यूरिया की समस्या को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा का 'हमला', कहा-यूपी सरकार की सबसे बड़ी कमी है कि..
राज्य में अपराध की बढ़ती वारदात को लेकर भी प्रियंका गांधी वाड्रा ने पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में भी कुछ हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में 'जंगलराज' बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रदेश की BJP सरकार अधिकारियों के तबादले करने के अलावा कुछ नहीं कर रही है. कांग्रेस महासचिव ने कटाक्ष करते हुए सवाल भी दागा था कि क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाचार देखना छोड़ दिया है.
Video: आगरा में 6 साल की मासूम ने तोड़ा दम, प्रियंका गांधी का निशाना