ऑक्सफोर्ड की Covid-19 वैक्सीन के दूसरे फेज का ट्रायल आज से शुरू

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII), ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (Oxford University) द्वारा विकसित संभावित  कोरोना वायरस वैक्सीन (Covid-19 Vaccine)  का दूसरे चरण का मानव क्लीनिकल ट्रायल आज से शुरू करेगा.

ऑक्सफोर्ड की Covid-19 वैक्सीन के दूसरे फेज का ट्रायल आज से शुरू

दूसरे फेज का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल आज से शुरू

नई दिल्ली:

Covid-19 Vaccine: पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII), ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (Oxford University) द्वारा विकसित संभावित  कोरोना वायरस वैक्सीन (Covid-19 Vaccine)  का दूसरे चरण का मानव क्लीनिकल ट्रायल आज से शुरू करेगा.  सूत्रों ने बताया कि ‘कोविशील्ड' की सुरक्षा और प्रतिरोधक क्षमता जांचने के लिए पुणे स्थित भारती विद्यापीठ चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में स्वस्थ वयस्क भारतीयों पर नियंत्रित अध्ययन किया जाएगा. 

Covid-19 वैक्सीन के प्रोडक्शन के लिए भारत से पार्टनरशिप करना चाहता है रूस: अधिकारी

गौरतलब है कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनिका के लिए विकसित संभावित कोविड-19 टीके के उत्पादन में एसआईआई साझेदारी कर रहा है. एसआईआई में सरकार एवं विनियामक मामलों के अतिरिक्त निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने कहा, ‘‘हमें केंद्रीय औषधि मानक एवं नियंत्रण संगठन से सभी मंजूरी मिल गई है.  हम 25 अगस्त से भारती विद्यापीठ चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में मानव क्लीनिकल परीक्षण शुरू करने जा रहे हैं.''

Covid-19: दुनिया भर में कोरोना की वैक्सीन का राष्ट्रवाद, WHO ने जारी की चेतावनी



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com