
रतन सिंह (फाइल फोटो)
फेफना थाना क्षेत्र के फेफना में सहारा टीवी के पत्रकार रतन सिंह (Ratan Singh) की गांव के प्रधान के घर मे गोली मारकर हत्या कर दी गई.परिजनों का आरोप है की गांव के प्रधान और कुछ लोगों से उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही थी. बीच मे सुलह समझौता भी हुआ था जिसके बाद आज प्रधान प्रतिनिधि का भाई सोनू उसको बुलाकर अपने साथ ले गया था और अपने घर मे ही गोली मारकर हत्या कर दी . पुलिस पट्टीदारों के बीच के विवाद को देखते हुए इस मामले में की जांच में जुटी हुई है और हत्यारो की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
भूख-बीमारी से 5 साल की बच्ची की मौत, मानवाधिकार आयोग ने योगी सरकार को भेजा नोटिस
उधर लखनऊ में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि हत्या के मामले में तीन लोगों अरविंद सिंह, दिनेश सिंह और सुनील कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है . इससे पहले बलिया पुलिस ने बताया कि अभी तक की जानकारी केअनुसार पत्रकार रतन सिंह का अपने पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आज शाम फिर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ, उसी में पड़ोसी ने गोली मार दी,आरोपी दिनेश सिंह उनका दूर का रिश्तेदार है . उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन कर रही है . उनकी हत्या पर बलिया श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है .
VIDEO:आगरा : 6 साल की मासूम ने तोड़ा दम, प्रियंका गांधी का निशाना